ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में तालिबानी हमले में 30 पुलिसवाले की मौत

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में तालिबानी हमले में 30 पुलिसवाले की मौत

अफगान अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रान्त में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।प्रान्तीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तालिबान ने खाकी साफेद जिले में...

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में तालिबानी हमले में 30 पुलिसवाले की मौत
एजेंसी,काबुल।Thu, 15 Nov 2018 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगान अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रान्त में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।प्रान्तीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तालिबान ने खाकी साफेद जिले में बुधवार देर रात पुलिस की चौकी पर हमला किया। 

काबुल में सांसद समीउल्ला समीम ने बताया कि जिला पुलिस कमांडर अब्दुल जबार भी हमले में मारे गए। हमले के बाद तालिबानी उग्रवादी हथियार और गोलाबारूद लेकर फरार हो गए।

समीम ने बताया कि जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए। तालिबान कुछ महीनों से लगभग रोज ही अफगानिस्तान में हमले कर रहा है, जिससे अफगान बल बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं।

प्रशासन रोजाना हताहत हुए लोगों की संख्या जारी नहीं करता लेकिन अनधिकृत आकलन के अनुसार, करीब 45 अफगान पुलिस कर्मी या सैनिक रोजाना मारे जाते हैं या घायल होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें