ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपुलवामा आतंकी हमला: ब्रिटिश सांसद स्वराज पॉल शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे

पुलवामा आतंकी हमला: ब्रिटिश सांसद स्वराज पॉल शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे

भारतीय मूल के ब्रितानी उद्यमी और सांसद लॉर्ड स्वराज पॉल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में पिछले सप्ताह शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा...

पुलवामा आतंकी हमला: ब्रिटिश सांसद स्वराज पॉल शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे
लंदन। एजेंसीTue, 19 Feb 2019 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय मूल के ब्रितानी उद्यमी और सांसद लॉर्ड स्वराज पॉल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में पिछले सप्ताह शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।

‘यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैम्प्टन के चांसलर पॉल ने सोमवार को विश्वविद्यालय में एक इमारत के नामकरण समारोह में यह घोषणा की। पॉल ने पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की घटना का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जवानों की शहादत के बारे में पढ़ा। उन्होंने अपने भाषण में जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। बता दें कि यह विश्वविद्यालय मध्य इंग्लैंड में है। इमारत का नाम पॉल के दिवंगत बेटे अंगद पॉल के नाम पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूची घनश्याम ने भी हिस्सा लिया। 

आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के लिए फ्रांस UN में लाएगा प्रस्‍ताव


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें