ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशOIC की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची सुषमा स्वराज

OIC की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची सुषमा स्वराज

इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार देर रात अबू धाबी पहुंच गई हैं। सुषमा स्वराज आज दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण...

OIC की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची सुषमा स्वराज
अबू धाबीFri, 01 Mar 2019 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार देर रात अबू धाबी पहुंच गई हैं। सुषमा स्वराज आज दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में शामिल होंगी। यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में ओआईसी बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस्लामी सहयोग संगठन 57 देशों का प्रभावशाली समूह है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक के लिए अबू धाबी रवाना हो गईं। पहली बार भारत को सम्मानित अतिथि का दर्जा दिया गया है। विदेश मंत्री पूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें