ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशयूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला

यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला

यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो में स्थित अमेरिकी दूतावास पर बम से आत्मघाती हमला हुआ है। ये हमला राजधानी पॉडगोरिका में स्थित अमेरिकी दूतावास के परिसर में हुआ। फिलहाल, खुद को बम से उड़ाने वाले संदिग्ध को...

यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला
एजेंसी,पॉडगोरिकाThu, 22 Feb 2018 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो में स्थित अमेरिकी दूतावास पर बम से आत्मघाती हमला हुआ है। ये हमला राजधानी पॉडगोरिका में स्थित अमेरिकी दूतावास के परिसर में हुआ। फिलहाल, खुद को बम से उड़ाने वाले संदिग्ध को छोड़कर और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक दूतावास की ओर एक ग्रेनेड फेंकने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने आज यह जानकारी दी है। सरकारी टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, 'मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक उपकरण की मदद से आत्महत्या कर ली। उससे ठीक पहले व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था।'

उन्होंने कहा कि वह विस्फोट उपकरण संभवत: हथगोला था। हालांकि न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि कुछ समय से रूस के दो खुफिया एजेंटों पर मामला चला रहा है कि वो 2016 में मॉन्टेनीग्रो सरकार को गिराने का प्लान बना रहे थे। जानकारी के मुताबिक ये दोनों एजेंट मॉन्टेनीग्रो देश की पच्छिमी देशों जैसी नीतियों के विरोध में ऐसा कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें