ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशफिलीपींस में 6.3 की तीव्रता का तेज भूकम्प, इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत

फिलीपींस में 6.3 की तीव्रता का तेज भूकम्प, इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत

मनीला में सोमवार दोपहर 6.3 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 11 मिनट पर 40 किलोमीटर (25 मील) की गहराई पर भूकम्प के झटके...

फिलीपींस में 6.3 की तीव्रता का तेज भूकम्प, इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत
एजेंसी,मनीलाMon, 22 Apr 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मनीला में सोमवार दोपहर 6.3 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 11 मिनट पर 40 किलोमीटर (25 मील) की गहराई पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के झटके इतने तेज थे कि इससे कई इमारतें भी हिल गईं।

इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत
फिलिपीन के उत्तरी हिस्से में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप से कम से कम दो इमारतें ध्वस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय गवर्नर लीलिया पिनेडा ने एबीएस-सीबीएन टेलीविजन को बताया कि पोराक में ध्वस्त भवन के मलबे से तीन लोगों के शव निकाले गये हैं। लूबाओ में मकान के ढह जाने से एक वृद्ध महिला और उसके पौत्र की मौत हो गयी। उन्होंने कहा, ''भूकंप के बाद बिजली गुल हो गयी जिससे शाम में बचाव प्रयासों बाधा आयी।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें