ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशSri Lanka Blast: अपनों को भी नहीं बख्शे हमलावर, धमाके में मारी गई पत्नी-बहन

Sri Lanka Blast: अपनों को भी नहीं बख्शे हमलावर, धमाके में मारी गई पत्नी-बहन

श्रीलंकाई पुलिस ने यहां एक अदालत को बताया कि शंगरीला होटल में धमाका करने वाले आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन उत्तरी कोलंबो के उपनगरीय इलाके में एक दो म‍ंजिला इमारत में हुए आत्मघाती धमाके में तब...

Sri Lanka Blast: अपनों को भी नहीं बख्शे हमलावर, धमाके में मारी गई पत्नी-बहन
एजेंसी,कोलंबोWed, 24 Apr 2019 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंकाई पुलिस ने यहां एक अदालत को बताया कि शंगरीला होटल में धमाका करने वाले आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन उत्तरी कोलंबो के उपनगरीय इलाके में एक दो म‍ंजिला इमारत में हुए आत्मघाती धमाके में तब मारी गईं जब कंक्रीट का मलबा उन पर गिर गया। 

डेली मिरर की खबर के मुताबिक पुलिस ने कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि शंगरीला होटल के आत्मघाती हमलावर की पहचान इंसान सीलावन के तौर पर हुई है जो अविस्सावेल्ला-वेल्लापिटिया रोड पर एक फैक्ट्री का मालिक था। 

रविवार को हुए आठ धमाकों में 290 लोगों की जान चली गई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। 

पुलिस का एक दल डेमातागोडा के ओरुगोदावट्टा क्षेत्र के दो मंजिला एक घर में जब जांच के लिए पहुंचा तक वहां मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 

पुलिस ने अदालत को बताया कि शंगरीला होटल के आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन की मौत इस धमाके में हुई। 

कोस्टगार्ड ने श्रीलंका में विस्फोट के बाद समुद्री सीमा पर बढ़ाई चौकसी

श्रीलंका में आज रात से आपातकाल, हमले के पीछे नेशनल तौहीद जमात का हाथ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें