ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशUS: सिखों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांधी 9,000 से ज्यादा पगड़ियां

US: सिखों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांधी 9,000 से ज्यादा पगड़ियां

अमेरिका में सिखों के विरुद्ध नफरत पर आधारित आपराधिक घटनाओं के आलोक में एक सिख संगठन ने वार्षिक पगड़ी दिवस पर इस धर्म के बारे में जागरुकता फैलाते हुए यहां ऐतिहासिक टाईम्स स्क्वायर पर हजारों पगड़ियां...

US: सिखों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांधी 9,000 से ज्यादा पगड़ियां
एजेंसी,न्यूयॉर्कTue, 10 Apr 2018 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में सिखों के विरुद्ध नफरत पर आधारित आपराधिक घटनाओं के आलोक में एक सिख संगठन ने वार्षिक पगड़ी दिवस पर इस धर्म के बारे में जागरुकता फैलाते हुए यहां ऐतिहासिक टाईम्स स्क्वायर पर हजारों पगड़ियां बांधकर विश्व रिकार्ड बनाया है। ''द सिख्स ऑफ न्यूयार्क" ने वैशाखी के तहत पगड़ी दिवस का आयोजन किया।

इस साल इस संगठन का लक्ष्य शनिवार को टाईम्स स्क्वायर पर दिनभर के समारोह के दौरान सबसे अधिक पगड़ियां बांधने का रिकार्ड बनाने का था। इस गैर लाभकारी संगठन के संस्थापक चाणप्रीत सिंह ने एजेंसी से कहा कि उनलोगों ने 9000 पगड़ियां बांधी और कुछ ही घंटों में पगड़ियां बांधने का वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर उन्हें रोमांच हो रहा है। इस संगठन ने सात अप्रैल, 2018 को अमेरिका के न्यूयार्क में टाईम्स स्क्वायर पर आठ घंटे में सबसे अधिक पगड़ियां बांधने को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाणपत्र जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें