ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशOMG: इस 7 साल की बच्ची ने बनवाया था टैटू और फिर उसके हाथ का हो गया ये हाल

OMG: इस 7 साल की बच्ची ने बनवाया था टैटू और फिर उसके हाथ का हो गया ये हाल

मिस्र में छुट्टी मनाने गई एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखकर किसी

Madanमिस्र, लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Sep 2017 12:48 PM

इस 7 साल की बच्ची ने बनवाया था टैटू और फिर उसके हाथ...

इस 7 साल की बच्ची ने बनवाया था टैटू और फिर उसके हाथ...1 / 2

मिस्र में छुट्टी मनाने गई एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। दरअसल, बच्ची ने वहां अपने हाथ में टैटू बनवाया जिसके बाद फफोले पड़ गए।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, बच्ची के 50 वर्षीय पिता मार्टिन का कहना है कि उनकी बेटी आउटिंग के दौरान टैटू बनवाने के लिए कह रही थी। जब वह अपने हाथ में टैटू बनवाकर घर लौटी तो उसने खुजली की शिकायत की। मार्टिन ने कहा, 'हाथ में फफोले देखकर वह काफी घबरा गई थी। उसके हाथों में काफी दर्द हो रहा था।'

ये भी पढ़ें: 9 महीने के बच्चे को अकेला छोड़कर पार्टी मनाने चली गईं ये मां फिर...

बता दें कि टैटू बनाने के लिए पीपीडी नामक कैमिकल का इस्तेमाल किया गया था, जिससे टैटू को और डार्क किया जा सके। हालांकि, पीपीडी कैमिकल का उपयोग डाई बनाने में भी किया जाता है लेकिन बस थोड़ा सा ही।

वहीं, मार्टिन का कहना है कि उन्हें इस कैमिकल के बारे में मालूम नहीं था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरी गलती है क्योंकि मुझे इस कैमिकल के बारे में कुछ नहीं पता है। लेकिन इसके साथ ही उस सैलून वाले की भी गलती है, जिसने टैटू को बनाया।' अगली स्लाइड में पढ़ें: डॉक्टरों ने क्या कहा...

डॉक्टरों ने ये कहा

डॉक्टरों ने ये कहा2 / 2

बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने कुछ हद तक इसे ठीक कर दिया है। डॉक्टर ने बताया, 'टैटू से इस तरह के होने वाले फफोले पहले कभी नहीं देखे थे। मैं उसका हाथ देखकर काफी घबरा गया था।' 

उन्होंने बताया कि टैटू की जगह बच्ची को काफी खुजली हो रही थी। इसलिए सबसे पहले हमने उसके हाथ को पानी से धुला। इसके बाद हमने इंटरनेट पर टैटू के बारे में सर्च भी किया।