वैज्ञानिकों ने सुरक्षित और तेज कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट तैयार किया
वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के मरीजों में एंटीबॉडी जांचने के लिए नया रैपिड टेस्ट विकसित किया है, जो कोरोना वायरस को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। यह एंडीबॉडी टेस्ट कम समय में परिणाम देगा और बड़ी...
वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के मरीजों में एंटीबॉडी जांचने के लिए नया रैपिड टेस्ट विकसित किया है, जो कोरोना वायरस को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। यह एंडीबॉडी टेस्ट कम समय में परिणाम देगा और बड़ी जनसंख्या में संक्रमण की दर पता लगाने में भी उपयोगी साबित होगा। जर्नल नेचर बायोटेक्नोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक, यह आधुनिक टेस्ट निष्क्रिय एंटीबॉडीज की पहचान करता है, जो कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम होते हैं।
यह परीक्षण तुरंत संक्रमण की दर का पता लगाता है और इलाज के दौरान दी गई दवाई के प्रभाव की भी जानकारी देता है। वर्तमान शोध में शोधकर्ता लिन फा वांग, डेनियल एंडरसन और उनके साथियों ने एक कृत्रिम वायरस तैयार किया और उसपर निष्प्रभावीकरण परीक्षण किया। इसमें किसी भी सक्रिय या जिंदा वायरस का उपयोग नहीं किया गया।
सिंगापुर स्थित ड्यूक नस मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं समेत कई विशेषज्ञों ने नए परीक्षण मैथड को तैयार किया है, जो निष्क्रिय एंटीबॉडीज को जांचने वाले पारंपरिक परीक्षण के तरीके से कई गुना बेहतर और तेज है। शोधकर्ताओं का दावा है कि नया तरीका एक से दो घंटें में ही पूरी रिपोर्ट देने में सक्षम है। नया तरीका सिर्फ अभी दो ग्रुप के लिए वैध है, जो कोविड-19 के मरीज सिंगापुर और चीन के नाजिंग से आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।