ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशयमनी विद्रोहियों का सऊदी अरब पर ड्रोन हमला, सेना ने एक को मार गिराया

यमनी विद्रोहियों का सऊदी अरब पर ड्रोन हमला, सेना ने एक को मार गिराया

यमनी विद्रोहियों ने विस्फोटक से भरे दो ड्रोनों के माध्यम से सऊदी अरब को निशाना बनाने का प्रयास किया जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया। रियाद के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने मंगलवार सुबह इस आशय की...

यमनी विद्रोहियों का सऊदी अरब पर ड्रोन हमला, सेना ने एक को मार गिराया
एजेंसी, रियादTue, 18 Jun 2019 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

यमनी विद्रोहियों ने विस्फोटक से भरे दो ड्रोनों के माध्यम से सऊदी अरब को निशाना बनाने का प्रयास किया जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया। रियाद के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने मंगलवार सुबह इस आशय की जानकारी दी।

गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन से दक्षिणी शहर को निशाना बनाया जा रहा था। गौरतलब है कि यमनी विद्रोही लगातार यहां हमले कर रहे हैं। सरकारी 'सऊदी प्रेस' एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ईरान से जुड़े हुती विद्रोहियों से लड़ रहे गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन ने अभा शहर में असैन्य आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया।

वहीं दूसरे ड्रोन को यमनी हवाई क्षेत्र में ही मार गिराया गया। गठबंधन का कहना है कि सोमवार को हुए इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें