Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia is suppressing the voice of the media says America - International news in Hindi

'मीडिया की आवाज दबा रही रूसी सरकार:' US बोला- यूक्रेन पर हमले का फैसला पुतिन का था रूस का नहीं

यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं जिनमें आम नागरिकों पर बमबारी का आरोप भी शामिल है। हालांकि रूस इसे नकारता आ रहा है। इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि रूस मीडिया की आवाज...

Amit Kumar वार्ता, मास्कोThu, 3 March 2022 09:10 AM
share Share

यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं जिनमें आम नागरिकों पर बमबारी का आरोप भी शामिल है। हालांकि रूस इसे नकारता आ रहा है। इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि रूस मीडिया की आवाज को दबा रहा है। अमेरिका का आरोप है कि रूस मीडिया की आवाज दबाने के साथ ही यूक्रेन पर क्रूर हमले का सच छुपाकर दुनिया को गुमराह कर रहा है।

अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया, "रूस ने बिना किसी उकसावे की कार्रवाई के यूक्रेन पर युद्ध थोपा है और वह अब अपने घर में ही लोगों को यूक्रेन हमले से जुड़ी सही जानकारी न देने के मकसद से मीडिया की आवाज दबाने में लगा है। ऐसा करके वह सच को छिपाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।"

रूस के महाधिवक्ता ने एक मार्च को संचार प्राधिकरण रॉसकॉम नादजॉर को निर्देश दिया था कि वह रेडियो इको मॉस्कोव और डोजद टीवी के प्रसारण और उनकी वेबसाइट पर रोक लगा दे। जनता के बीच अपनी निष्पक्ष खबरों के लिए पहचाने जाने वाले इन संस्थानों पर अतिवादी गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने के साथ ही यूक्रेन में रूसी सैनिकों की कार्रवाई के बारे में जानबूझकर झूठी जानकारी साझा करने जैसे निराधार आरोप लगाये गये हैं। 

बयान में कहा गया कि इको मॉसकोव अपनी स्थापना वर्ष से लेकर पिछले 32 वर्षों में अपनी निष्पक्ष ब्रेकिंग खबरों के लिए प्रसद्धि है। कल तक रूस और इसके बाहरी इलाकों में 18 लाख लोगों के बीच यह सुना जाता था। डोजद एक दशक से भी अधिक समय से हाई क्वालिटी वाली रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। 

रूस अपने यहां की मीडिया ही नहीं, विभन्नि सोशल नेटवर्किंग साइटों फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर का भी गला दबाने का काम कर रही है जिसका इस्तेमाल हजारों-लाखों रूसी स्वतंत्र रूप से जानकारी हासिल करने, किसी विषय विशेष पर सहमति बनाने और एक दूसरे से साथ ही दुनिया भर के लोगों से जुड़ने के लिए करते हैं। इन संचार माध्यमों पर भी रूस ने आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है। 

अमेरिका ने कहा, "ऐसे में रूसी लोग यूक्रेन में उनके देश की सेना द्वारा किये गये हमले की सच्चाई से जुड़े सबूतों को कहां से और कैसे देख तथा हासिल कर पायेंगे, साथ ही वह इस तरह की जानकारी को एक दूसरे के साथ किस तरह साझा कर पायेंगे।" 

बयान में कहा गया, "रॉसकॉम नादजॉर और वॉयस ऑफर रशिया को धमकाया जा रहा है कि अगर रूसी हमले की रिपोर्टिंग को रोकते नहीं हैं तो उनके ऑनलाइन प्लेटफार्मों को रोक दिया जायेगा। हमले का फैसला पुतिन का था रूस का नहीं, ऐसे में रूसी नागरिकों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनके देश की सरकार ने यूक्रेन पर जो युद्ध थोपा है, उसके कारण यूक्रेनी किस तरह बेवजह मारे जा रहे हैं और उनके देश को अकारण बर्बाद किया जा रहा है।"

अमेरिका ने कहा, "हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन से अपील करते हैं कि वश्वि के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं और दायत्विों को ध्यान में रखते हुए वह तुरंत प्रभाव से युद्ध को रोकें और यूक्रेन की सीमा से अपनी सेनाओं को बाहर निकालें। साथ ही अपने नागरिकों के मानवाधिकारों तथा मौलिक आजादी को सम्मान दें।"
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें