Hindi Newsविदेश न्यूज़Rishi Sunak Sunak makes first visit to Ukraine since becoming UK PM new package of defence aid - International news in Hindi

जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, ईरानी ड्रोन से मुकाबला करने की तकनीक देने का ऐलान

रूस की ओर से किए जा रहे भारी बमबारी के बीच ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हुए हैं। सुनक ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और रक्षा सहायता का ऐलान किया।

जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, ईरानी ड्रोन से मुकाबला करने की तकनीक देने का ऐलान
Ashutosh Ray एएफपी, Sat, 19 Nov 2022 03:56 PM
share Share

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक अपनी पहली यात्रा पर युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद सुनक ने यूक्रेन के लिए नए रक्षा सहायता 50 मिलियन पाउंड की पुष्टि की। ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को दिए जाने वाले इस नए रक्षा सहायता में 125 एंटी एयरक्राफ्ट, बंदूके, दर्जनों रडार और एंटी ड्रोन और ईरान की ओर से रूस को मुहौया कराए गए घातक ड्रोन का मुकाबला करने की तकनीक शामिल है।

जेलेंस्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सुनक के साथ बैठक की पुष्टि की है। वीडियो में सुनक और यूक्रेनी राष्ट्रपति बर्फबारी के बीच पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। रूस की ओर से किए जा रहे हमले के पहले दिन से ही ब्रिटेन, यूक्रेन का सबसे मबजूत सहयोगी रहा है। बैठक के बाद जेलेंस्की ने एक पोस्ट करते हुए कहा, आज की बैठक के दौरान हमने आपने देश और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

'हम यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे'

बाद में वीडियो को सुनक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। सुनक ने लिखा, 'ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का क्या मतलब है।' उन्होंने कहा, इस बार पर गर्व है कि कैसे उनका देश शुरुआत से ही यूक्रेन के साथ खड़ा था। और मैं आज यहां यह कहने के लिए आया हूं कि यूक्रे और हमारे सहयोगी, यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे। 

लोगों से मिलने के अवसर को बताया बेहद सुखद

सुनक ने आगे कहा कि, आज कीव में होना और संप्रभुता और लोकतंत्र के सिद्धांतों की रक्षा के लिए इतना कुछ करने वाले और इतनी बड़ी कीमत चुकाने वाले लोगों से मिलने का अवसर बेहद सुखद है। बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया गया है। यह हमला उसके खेरसॉन से बाहर निकलने के बाद तेज किया गया है। पिछले दो-तीन दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर भारी बमबारी की है। कीव में भी मिसाइल दागे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें