ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपीओके के ‘प्रधानमंत्री’ ने की करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश, यहां मौजूद हैं हिंदू, सिख और बौद्धों के करीब 600 तीर्थ

पीओके के ‘प्रधानमंत्री’ ने की करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश, यहां मौजूद हैं हिंदू, सिख और बौद्धों के करीब 600 तीर्थ

पाक अधिकृत कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर खान ने शनिवार को पाकिस्तानी सरकार को भेजे एक प्रस्ताव में करतारपुर गलियारे की तर्ज पर सिखों, हिंदुओं और बौद्धों के लिए धार्मिक स्थलों को खोलने...

पीओके के ‘प्रधानमंत्री’ ने की करतारपुर जैसे गलियारे की पेशकश, यहां मौजूद हैं हिंदू, सिख और बौद्धों के करीब 600 तीर्थ
पेशावर| एजेंसी Sun, 16 Dec 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

पाक अधिकृत कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर खान ने शनिवार को पाकिस्तानी सरकार को भेजे एक प्रस्ताव में करतारपुर गलियारे की तर्ज पर सिखों, हिंदुओं और बौद्धों के लिए धार्मिक स्थलों को खोलने की पेशकश की है। हैदर ने मीरपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हिंदू, सिख और बौद्धों के करीब 600 तीर्थस्थल हैं जिनमें शारदा और अली बेग भी शामिल हैं और अधिकारी इन स्थलों के जीर्णोंद्धार की योजना बना रहे हैं जिससे जम्मू कश्मीर के तीर्थयात्रियों के लिए इसे खोला जा सके।

उन्होंने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलने के साथ ही दोनों देशों के लोगों और सरकारों के बीच विश्वास भी बढ़ेगा जिससे क्षेत्र के विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल हों। हैदर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि जिस तरह से हाल ही में पंजाब में सिखों के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है उसी तरह पीओके और जम्मू कश्मीर के बीच सभी परंपरागत मार्गों को धार्मिक यात्रियों के लिए खोला जाए।

13 साल की लड़की से दुष्कर्म करने पर डिज्नी ने इस एक्टर को निकाला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें