ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशतालिबानी तो अच्छे हैं, बेकार किया गया बदनाम; अफगानिस्तान में खूनखराबे के बीच बोला पाकिस्तान

तालिबानी तो अच्छे हैं, बेकार किया गया बदनाम; अफगानिस्तान में खूनखराबे के बीच बोला पाकिस्तान

तालिबान को लेकर पाकिस्तान की मोहब्बत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। अफगानिस्तान में जारी तालिबान के खून-खराबे के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पूर्व की अफगान सरकार...

तालिबानी तो अच्छे हैं, बेकार किया गया बदनाम; अफगानिस्तान में खूनखराबे के बीच बोला पाकिस्तान
हिन्दुस्तान टीम,इस्लामाबादThu, 19 Aug 2021 12:33 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

तालिबान को लेकर पाकिस्तान की मोहब्बत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। अफगानिस्तान में जारी तालिबान के खून-खराबे के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पूर्व की अफगान सरकार तालिबान के खिलाफ प्रॉपगैंड फैला रही थी, जो अब झूठी साबित हुई है क्योंकि तालिबानियों ने सरकारी कर्मियों को लिए आम माफी का ऐलान किया है और साथ में ही यह भी कहा है कि लड़कियों को पढ़ने से नहीं रोका जाएगा।

कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'यह डर था कि तालिबान लड़कियों की शिक्षा पर बैन लगा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तालिबान ने आम माफी का ऐलान किया और वे स्कूल और कारोबार भी खोल रहे हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वे बदला नहीं लेंगे और अब तक उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वे शांतिपूर्वक हैं, जिनका स्वागत करना चाहिए।'

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ भी झूठा ट्रेंड शुरू हुआ, जो कि असफल रहा। कुरैशी ने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान में भ्रष्ट सिस्टम था।'

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया इस वक्त अफगानिस्तान मसले के हल के लिए पाकिस्तान को एक जिम्मेदार देश मानते हुए हमसे संपर्क कर रही है। कुरैशी ने कहा कि हम अफगानिस्तान में ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जो दुनिया के लिए स्वीकार्य हो। 

बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से ही तालिबान का पुरजोर समर्थक रहा है। यहां तक कि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगान में तालिबान राज का स्वागत किया। इमरान ने तालिबान की वापसी को गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाला तक बता दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें