ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशएक तरफ कर रहा मदद की पेशकश तो दूसरी ओर उड़ा रहा भारत का मजाक, आखिर कब सुधरेगा चीन?

एक तरफ कर रहा मदद की पेशकश तो दूसरी ओर उड़ा रहा भारत का मजाक, आखिर कब सुधरेगा चीन?

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पूरा देश बेहाल है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश जरूरी मेडिकल सप्लाई भेजकर संकट की इस घड़ी में देश की मदद कर रहे हैं, तो वहीं चीन लगातार शर्मनाक हरकतें कर रहा...

एक तरफ कर रहा मदद की पेशकश तो दूसरी ओर उड़ा रहा भारत का मजाक, आखिर कब सुधरेगा चीन?
सुतीर्थो पैट्रानोबिस, हिन्दुस्तान टाइम्स,बीजिंगSun, 02 May 2021 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पूरा देश बेहाल है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश जरूरी मेडिकल सप्लाई भेजकर संकट की इस घड़ी में देश की मदद कर रहे हैं, तो वहीं चीन लगातार शर्मनाक हरकतें कर रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की एक ताकतवर विंग ने हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसके बाद चीन की हर तरफ थू-थू होने लगी है। दरअसल, सीपीसी की कमिश्न फॉर पॉलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स (सीपीएलए) विंग ने लोकल सोशल मीडिया साइट वीबो पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक में चीन को रॉकेट लॉन्च करते हुए दिखाया गया तो दूसरे में भारत में कोरोना से हुईं मौतों के बाद जलती चिता को दिखाया गया। सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट के बाद चीन के द्वारा दी गई मदद की पेशकश की गंभीरता पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

वीबो पर शेयर की गईं तस्वीरों में कैप्शन दिया गया, ''चीन बनाम भारत, जब चीन किसी चीज में आग लगाता है और जब भारत ऐसा करता है।'' इन तस्वीरों के जरिए से चीन के स्पेस प्रोग्राम से भारत की तुलना करते हुए देश को कम विकसित बताया गया। बता दें कि सीपीएलए सीपीसी का एक शक्तिशाली अंग है और पुलिस अधिकारियों, अभियोजकों और अदालतों की देखरेख करता है। वर्तमान में यह सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य गुओ शेंगकुन के नेतृत्व में है - जो चीन में शीर्ष निर्णय लेने वाले दो विंग में से एक है। इस पोस्ट को लेकर लंदन स्थित पत्रकार और शोधकर्ता, मेंगयू डोंग ने लिखा, ''किसी ने सोचा कि भारत में कोरोना के प्रकोप का मजाक उड़ाना एक अच्छा विचार है। सीसीपी सेंट्रल पॉलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स कमीशन से संबद्ध एक अकाउंट ने वीबो पर यह पोस्ट की है। कैप्शन में कहा गया कि जब चीन चीजों में आग लगाता है, जब भारत ऐसा करता है।''

वहीं, चीन पर नजर रखने वाले चीनी डिजिटल टाइम्स ने रिपोर्ट करते हुए लिखा कि इसके अलावा, चीनी पुलिस ऑनलाइन और तियांजिन म्यूनिसिपल पीपुल्स प्रोक्यूरेटेट जैसे आधिकारिक अकाउंट्स ने महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाते हुए कई प्लेटफार्मों पर तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि वीबो पर की गई इस शर्मनाक पोस्ट से एक दिन पहले ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह वास्तव में भारत में महामारी की स्थिति से काफी चिंतित हैं। साथ ही उन्होंने अपनी ओर से और चीन के लोगों की ओर से संवेदनाएं भी प्रकट की थीं। चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने जिनपिंग के हवाले से कहा था, ''चीन भारत के साथ महामारी के खिलाफ सहयोग को ताकतवर बनाने के लिए तैयार है।'' साथ ही चीन ने भारत के लिए मदद की भी पेशकश की थी।

शी ने संदेश में कहा, "मैं भारत में महामारी के हालिया प्रकोप से चिंतित हूं और चीनी सरकार और चीनी लोगों की ओर से भारत सरकार और लोगों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा।'' वहीं, इस मजाकिया पोस्ट के बाद हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने कॉमेंट के लिए चीनी विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने भारत का मजाक उड़ाया हो। पड़ोसी देश का ऐसा इतिहास रहा है। साल 2017 में चीन के साथ हुए डोकलाम विवाद के दौरान भी चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने एक वीडियो जारी करते हुए देश का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। हालांकि, हर बार भारत की ओर से चीन को मुंहतोड़ जवाब ही दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें