PM Modi and French President Emmanuel Macron meeting sidelines of G7 summit talks on defence cooperation and Make in India - International news in Hindi G7 से इतर PM मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने और मेक इन इंडिया पर बात, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Modi and French President Emmanuel Macron meeting sidelines of G7 summit talks on defence cooperation and Make in India - International news in Hindi

G7 से इतर PM मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने और मेक इन इंडिया पर बात

G7 Summit PM Modi: विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की है और इस बात पर जोर दिया कि भारत और फ्रांस आपसी विश्वसनीय रणनीतिक साझेदारी

Pramod Praveen रेजाउल एच लस्कर, हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीFri, 14 June 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on
G7 से इतर PM मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने और मेक इन इंडिया पर बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने आपसी रक्षा सहयोग बढ़ाने और 'मेक इन इंडिया' पहल को गति देने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्थिर वैश्विक व्यवस्था के लिए मजबूत द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की।

इटली के अपुलिया में हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले नेताओं में इमैनुअल मैक्रों सबसे पहले नेता रहे। उनके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की और अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। बता दें कि फ्रांस यूरोप में भारत का सबसे करीबी रणनीतिक साझेदार है। रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध रहे हैं।

फिलहाल भारत नौसेना के लिए 26 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस के साथ बातचीत कर रहा है। इससे पहले 2016 में भारत ने 7.87 बिलियन यूरो के सौदे में भारतीय वायु सेना के लिए 36 राफेल जेट खरीदे थे। दोनों नेताओं की इस अहम मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने 'मेक इन इंडिया' पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही रणनीतिक रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई है। 

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की है और इस बात पर जोर दिया कि भारत और फ्रांस आपसी विश्वसनीय रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की भी समीक्षा की, जिसमें “होरिजॉन 2047” रोडमैप और हिंद-प्रशांत रोडमैप पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात के दौरान अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में किया जायेगा। मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं। ’’

इस महीने के शुरू में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर हैं। दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जनवरी में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे। करीब 100 भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इस महीने के अंत तक इसमें इजाफा होने की उम्मीद है। भारतीय दल में 21 निशानेबाज शामिल होंगे।

भारत ने ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले चरण में किया था जो तोक्यो में 2021 में कराये गये थे। भारत ने भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के ट्रैक एवं फील्ड में ऐतिहासिक पहले स्वर्ण पदक की बदौलत सात पदक जीते थे। चोपड़ा पेरिस में भी प्रबल दावेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।