ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशप्लेन के अंदर पायलट पीने लगा सिगरेट, उसके बाद अचानक...

प्लेन के अंदर पायलट पीने लगा सिगरेट, उसके बाद अचानक...

मंगलवार को एक चीनी एयरलाइन का एक को-पायलट उड़ान के दौरान हवा में ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा। जिसके बाद अचानक विमान को 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतारना पड़ा। चीनी मीडिया के अनुसार यह विमान...

प्लेन के अंदर पायलट पीने लगा सिगरेट, उसके बाद अचानक...
लाइव हिन्दुस्तान,बीजिंगSat, 14 Jul 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को एक चीनी एयरलाइन का एक को-पायलट उड़ान के दौरान हवा में ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा। जिसके बाद अचानक विमान को 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतारना पड़ा। चीनी मीडिया के अनुसार यह विमान एयर चाइना था, जिन्होंने आधिकारिक बयान में कहा कि, जो भी व्यक्ति इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5,300 वर्ष पुराने आइसमैन ने आखिरी बार उच्च वसा युक्त भोजन किया था: स्टडी

VIRAL VIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन में लगी आग, इस सूझबूझ से टला हादसा

यह घटना 10 जुलाई की रात की है। एक अखबार के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हवाई यात्रा के दौरान को-पायलट ने अपने केबिन में ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीनी शुरू कर दी। इसके बाद सिगरेट के धुएं को फैलने से रोकने के लिए एयर कंडीशनर भी बंद कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें