Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Paris Olympics 2024 France telecommunication lines vandalised again - International news in Hindi

पेरिस ओलंपिक के बीच फिर से तोड़फोड़; मोबाइल टावर्स को बनाया निशाना, कई शहरों में असर

समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि इस हिंसा के चलते कितना नुकसान हुआ है, इसका सही अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इससे किसी ओलंपिक गतिविधि पर असर पड़ा है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पेरिसMon, 29 July 2024 11:20 AM
share Share

2024 पेरिस ओलंपिक के आयोजनों की मेजबानी करने वाले शहरों में एक बार फिर से तोड़फोड़ हुई। फ्रांसीसी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि कई टेलीकम्युनिकेशन लाइनों में खराबी आई है। साथ ही, अलग-अलग शहरों में फाइबर लाइनों, फिक्स्ड और मोबाइल फोन लाइनों पर असर पड़ा है। समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि इस हिंसा के चलते कितना नुकसान हुआ है, इसका सही अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इससे किसी ओलंपिक गतिविधि पर असर पड़ा है। डिजिटल मामलों की प्रभारी राज्य सचिव मरीना फेरारी ने एक्स पर पोस्ट करके अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार से सोमवार तक रात के बीच कई क्षेत्रों से नुकसान की खबरें हैं जिससे दूरसंचार ऑपरेटर्स प्रभावित हुए हैं।

सीन नदी पर ओलंपिक खेलों के उद्धघाटन समारोह से पहले 3 प्रमुख रेल मार्गों पर तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही, आगजनी की घटनाओं के चलते हाई स्पीड रेल सेवा प्रभावित हुई थी। मालूम हो कि ओलंपिक खेलों का उद्घाटन शुक्रवार रात को हुआ। रेल कंपनी एसएनसीएफ ने कहा कि उसके मजदूरों ने पेरिस जाने वाले उत्तर, पूर्व और पश्चिम के क्षतिग्रस्त रेल मार्गों को ठीक करने के लिए प्रतिकूल मौसम के बीच पूरी रात काम किया। कंपनी ने कहा कि शनिवार सुबह पूर्वी हाई स्पीड मार्ग पर सामान्य सेवा बहाल कर दी गई।

एसएनसीएफ ने कहा, 'उत्तर, ब्रिटनी और दक्षिण-पश्चिम हाई स्पीड मार्ग पर औसतन 10 में से 7 ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से चलीं।' कंपनी ने कहा कि रविवार को उत्तर मार्ग पर रेल यातायात बाधित रहा, लेकिन अगले सप्ताहांत तक अटलांटिक मार्ग पर स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। लोगों से उनकी ट्रेनों के चलने की पुष्टि करने के लिए टेक्स्ट संदेश और ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। पेरिस ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है और तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। फ्रांसीसी अधिकारी सक्रिय रूप से जांच में जुटे हैं। उनका कहना है कि अब तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें