बदतमीज हैं पाकिस्तानी, महिलाओं के वीडियो बनाते हैं; दुबई ने की सरकार से शिकायत
दुबई के प्रशासन ने हाल ही में पाकिस्तान सरकार को बताया है कि आपके यहां से आए मजदूर अच्छा व्यवहार नहीं करते। कई बार वे महिलाओं के वीडियो ही बनाने लगते हैं। इस बात को पाक सरकार ने भी स्वीकार किया है।
पाकिस्तानियों को दुबई में लोग बदतमीज समझते हैं और इसके चलते उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। दुबई के प्रशासन ने हाल ही में पाकिस्तान सरकार को बताया है कि आपके यहां से आए मजदूर अच्छा व्यवहार नहीं करते। कई बार वे महिलाओं के वीडियो ही बनाने लगते हैं। इस बात को पाकिस्तानी संसद की ओवरसीज कमेटी ने भी स्वीकार किया है। कमेटी ने कहा कि पाकिस्तानी वर्कफोर्स की कार्यकुशलता कम हो रही है और इसके चलते लोग बांग्लादेश तक के लोगों को रख लेते हैं। लेकिन दुबई समेत तमाम जगहों पर पाकिस्तान से गए श्रमिकों को लोग नौकरी नहीं देना चाहते।
सीनेट कमेटी मीटिंग में कहा गया कि पाकिस्तानी बदलती हुई तकनीक के साथ स्किल डिवेलप नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा उनके व्यवहार को लेकर भी शिकायतें हैं। इसके चलते खाड़ी देशों में उनके लिए नौकरी पाना मुश्किल हो गया है। यही नहीं यूएई में श्रमिकों द्वारा किए जाने वाले अपराधों में 50 फीसदी पाकिस्तानी ही करते हैं। ओवरसीज मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी ने कहा कि पाकिस्तानी श्रमिकों को विदेश में नौकरी न मिलने का ट्रेंड बढ़ रहा है। इसकी एक वजह यह भी है कि बदलती तकनीक के साथ तमाम बदलाव हुए हैं, लेकिन पाकिस्तानी अब भी अनस्किल्ड ही हैं।
पाकिस्तानी सचिव डॉ. महमूद ने कहा कि लेबर फोर्स की स्किल कम है। ऐसे में पाकिस्तानियों की जगह दूसरे लोगों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें तो बांग्लादेश को प्रेरणा के तौर पर लेना चाहिए। कैसे उन लोगों को दूसरे देशों में आसानी से नौकरी मिल रही है। पाक सरकार ने माना कि उनके देश के करीब 11 करोड़ लोग अमेरिका, सऊदी अरब, यूके, कनाडा जैसे देशों में काम करते हैं। पााकिस्तान सरकार ने स्वीकार किया है कि कुवैत, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे इस्लामिक देशों ने भी पाकिस्तानियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई है।
सीनेट कमेटी ने बीते साल सितंबर में बताया था कि सऊदी अरब से शिकायत आई है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सऊदी अरब में भीख मांग रहे हैं। ये लोग हज यात्रा आदि के बहाने वहां पहुंचे थे। इसके अलावा इराक में भी ऐसी ही स्थिति है। सऊदी अरब ने बताया था कि उनके यहां जितने भी भिखारी पकड़े गए हैं, उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तानी ही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।