ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपाक फौज पूरी तरह से सक्षम, किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार: जनरल बाजवा

पाक फौज पूरी तरह से सक्षम, किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार: जनरल बाजवा

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि फौज 'पूरी तरह से सक्षम है और देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार है। वह रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में...

पाक फौज पूरी तरह से सक्षम, किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार: जनरल बाजवा
एजेंसी,इस्लामाबादThu, 13 Jun 2019 06:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि फौज 'पूरी तरह से सक्षम है और देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार है। वह रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित फॉरमेशन कमांडर्स के सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जनरल बाजवा ने फरवरी में भारत के साथ टकराव के दौरान 'कड़ी प्रतिक्रिया देने की भी सराहना की।

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और वे लगभग युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादियों के प्रशिक्षण अड्डे को निशाना बनाया था जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें