Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan rape Two Hindu sisters raped at gunpoint in Pakistan Punjab province - International news in Hindi

पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर दो हिंदू बहनों से रेप, पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज किया मामला

काशिफ अली नामक आरोपी का संबंध एक प्रभावशाली परिवार से है। पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने कहा कि किशोरियों के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर दो हिंदू बहनों से रेप, पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज किया मामला
Amit Kumar पीटीआई, नई दिल्लीThu, 16 June 2022 05:40 PM
हमें फॉलो करें

पाकिस्तान में एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब प्रांत में दो हिंदू बहनों के साथ बंदूक की नोक पर रेप किया गया और पुलिस ने मामले को दर्ज करने में तीन दिन लगा दिए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब प्रांत में दो व्यक्तियों द्वारा दो हिंदू बहनों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। दोनों पीड़ित बहनों की उम्र 16 से 17 बताई जा रही है।

खेत में शौच के लिए गईं थीं बहनें

पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने बताया कि बहावलनगर, फोर्ट अब्बास में रहने वाली 16 और 17 साल की दो बहनें पांच जून की सुबह अपने घर से बाहर नजदीक के एक खेत में शौच के लिए गयी थीं। उन्होंने बताया कि वहां दो व्यक्तियों ने बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान उमर अशफाक और काशिफ अली के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने तीन दिन की देरी के बाद दर्ज किया मामला 

पुलिस ने तीन दिन की देरी के बाद यह मामला दर्ज किया क्योंकि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोग पीड़िता के परिवार के साथ मामले को कथित तौर पर सुलझाना चाहते थे। काशिफ अली नामक आरोपी का संबंध एक प्रभावशाली परिवार से है। पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने कहा कि किशोरियों के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि काशिफ अली ने अदालत से अग्रिम जमानत हासिल कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें