ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ विदेशकंगाल पाकिस्तान में लोगों का निकला दिवाला, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपये/लीटर का इजाफा

कंगाल पाकिस्तान में लोगों का निकला दिवाला, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपये/लीटर का इजाफा

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज सुबह 11 बजे से लागू हो गई।

कंगाल पाकिस्तान में लोगों का निकला दिवाला, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपये/लीटर का इजाफा
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 12:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Pakistan Petrol Diesel Price Hike: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच वहां की सरकार ने अवाम पर एक और बड़ा बोझ डाल दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज सुबह 11 बजे से लागू हो गई।

टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में वित्त मंत्री डार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार है। "इस वजह से, हमें बाजार में कृत्रिम कमी की रिपोर्ट मिली है।" बता दें कि पिछली रात पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की अफवाह में देशभर के पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती नई कीमतें
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमतें 249.80 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि हाई स्पीड डीजल की कीमतें 262.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। नई दरों के अनुसार अब केरोसिन की कीमत 189.83 रुपये प्रति लीटर और लाइट डीजल की कीमत 187 रुपये प्रति लीटर हो गई है। केरोसिन और लाइट डीजल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

क्यों बढ़ी कीमतें, मंत्री ने बताया
टीवी पर प्रसारित अपने संदेश में वित्त मंत्री ने कहा कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के अवमूल्यन की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में 11 फीसदी का उछाल आया है, इसलिए सरकार कीमतें बढ़ा रही है। इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से कहा कि सरकार ने पिछले चार महीनों में तेल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की थी।