ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ विदेशपेशाब नहीं आती, कहां से दूं... नशे में अरेस्ट हुए पूर्व पाक गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल

पेशाब नहीं आती, कहां से दूं... नशे में अरेस्ट हुए पूर्व पाक गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल

ख राशिद को जब गिरफ्तार किया गया, उस वक्त वह नशे में थे तो पुलिस उनका यूरिन टेस्ट लेने उन्हें अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां पहुंचकर राशिद ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि कहां से सैंपल दूं,

पेशाब नहीं आती, कहां से दूं... नशे में अरेस्ट हुए पूर्व पाक गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल
Gaurav Kalaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 04 Feb 2023 02:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इमरान खान ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर उन्हें जान से मारने की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था कि इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आतंकियों की मदद से उन्हें मरवाना चाहते हैं। उनके बयान से तिलमिलाई शहबाज सरकार के आदेश पर इमरान के करीबियों की गिरफ्तारी हुई। इसमें फवाद चौधरी, और पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद शामिल हैं। शेख राशिद को जब गिरफ्तार किया गया, उस वक्त वह नशे में थे तो पुलिस उनका यूरिन टेस्ट लेने उन्हें अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां पहुंचकर राशिद ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि कहां से सैंपल दूं, जब पेशाब आती ही नहीं...

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने शराब की जांच के लिए यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस शेख रशीद को एल्कोहल जांच परीक्षण के लिए एक पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले गई थी, लेकिन शेख राशिद ने शराब परीक्षण परीक्षण कराने से इनकार कर दिया।

मीडिया के अनुसार, शेख रशीद ने शराब परीक्षण परीक्षण के लिए यूरिन का नमूना देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें तो पेशाब आती ही नहीं, तो कहां से दूं? काफी हंगामा करने के बाद डॉक्टरों को शराब परीक्षण के लिए उनका ब्लड टेस्ट लिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शेख रशीद अहमद उस वक्त पूरी तरह होश में थे।

एएमएल प्रमुख ने ईसीजी कराने से इनकार कर दिया और जिसके बाद अस्पताल में शेख रशीद अहमद पर आगे कोई परीक्षण नहीं किया गया। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद अपने बयान में शेख राशिद ने कहा था कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स या शराब नहीं पी है और उनकी जान को खतरा है। गौरतलब है कि शेख रशीद और फवाद चौधरी को दो दिन पहले पिंडी पुलिस ने हिरासत में लिया था और फिर अबपारा स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार किया। हालांकि अब दोनों जेल से बाहर हैं।