ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशCPEC: पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात किये 15,000 जवान 

CPEC: पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात किये 15,000 जवान 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा है कि देश में ऊर्जा और अवसंरचना परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 15,000 जवानों को तैनात किया गया है। एक चीनी दंपत्ति के अपहरण के बाद...

CPEC: पाकिस्तान ने चीनी कर्मियों की सुरक्षा के लिए तैनात किये 15,000 जवान 
इस्लामाबाद, एजेंसी। Mon, 26 Jun 2017 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा है कि देश में ऊर्जा और अवसंरचना परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा में 15,000 जवानों को तैनात किया गया है। एक चीनी दंपत्ति के अपहरण के बाद उठी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद हुसैन ने यह बात कही है।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दौरे पर आये चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सरकार की   सर्वोच्च प्राथमिकता है। हुसैन ने कहा कि अधिकारी अपहरण करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें