Pakistan court bans reporting of gang rape on highway पाकिस्तान की अदालत ने हाईवे पर गैंगरेप की घटना की रिपोर्टिंग पर लगाई रोक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan court bans reporting of gang rape on highway

पाकिस्तान की अदालत ने हाईवे पर गैंगरेप की घटना की रिपोर्टिंग पर लगाई रोक

पाकिस्तान की एक अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर मीडिया नियमन निकाय को, पिछले महीने राजमार्ग पर एक महिला के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की, रिपोर्टिंग रोकने का निर्देश दिया...

एजेंसी लाहौरSun, 4 Oct 2020 12:56 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की अदालत ने हाईवे पर गैंगरेप की घटना की रिपोर्टिंग पर लगाई रोक

पाकिस्तान की एक अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर मीडिया नियमन निकाय को, पिछले महीने राजमार्ग पर एक महिला के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना की, रिपोर्टिंग रोकने का निर्देश दिया है। 

पाकिस्तानी मूल की एक फ्रांसीसी महिला के साथ पिछले महीने लाहौर-सियालकोट मार्ग पर उसके बच्चों के सामने दो व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था और इस घटना पर देशभर में जनाक्रोश पैदा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है लेकिन मुख्य आरेापी आबिद माल्ही अब भी फरार है।

आतंकवाद निरोधक अदालत ने शुक्रवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियमन प्राधिकरण को लाहौर पुलिस के अनुरोध पर इस कांड के बारे में किसी भी सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश दिया। 

पुलिस ने कहा है कि अविवेकी कवरेज के कारण वह मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं कर पाई। शुक्रवार को अदालत के आदेश के बाद प्राधिकरण ने टीवी चैनलों को इस मामले से जुड़ी सामग्री प्रसारित नहीं करने का निर्देश दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।