ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकिरकिरी: लोन नहीं चुका पाया पाकिस्तान, मलेशिया ने जब्त कर लिया विमान

किरकिरी: लोन नहीं चुका पाया पाकिस्तान, मलेशिया ने जब्त कर लिया विमान

इसी विमान को इसी मुद्दे पर 2021 में हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद में बकाये के भुगतान पर पाकिस्तान के राजनयिक आश्वासन के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

किरकिरी: लोन नहीं चुका पाया पाकिस्तान, मलेशिया ने जब्त कर लिया विमान
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Wed, 31 May 2023 06:07 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई है। इस्लामिक देश मलेशिया ने पाकिस्तान को लीज पर दिए गए अपने जहाज को पैसा न चुकाने के पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग 777 विमान को मंगलवार को अपने कब्जे में ले लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस विमान को दूसरी बार 40 लाख डॉलर के बकाये के भुगतान न करने पर रोका गया। 

एक स्थानीय अदालत का आदेश मिलने के बाद कंपनी ने पीआईए के विमान को जब्त कर लिया। ऐसा पहली बार नहीं है कि पाक को जलालत झेलनी पड़ी है। इससे पहले भी मलेशिया ने 2021 में विमान को जब्त किया था। बाद में जल्द बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद विमान छोड़ा गया था।

इसी विमान को इसी मुद्दे पर 2021 में हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद में बकाये के भुगतान पर पाकिस्तान के राजनयिक आश्वासन के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब्त किए गए पीआईए विमान को 27 जनवरी, 2021 को 173 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ वापस पाकिस्तान लाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें