Pakistan Coronavirus Update Total Case 89249 With 1838 Death 31198 Cured पाकिस्तान में कोरोना के 4896 नए मामले, कुल मरीज 89 हजार के पार, अब तक 1838 मौतें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Coronavirus Update Total Case 89249 With 1838 Death 31198 Cured

पाकिस्तान में कोरोना के 4896 नए मामले, कुल मरीज 89 हजार के पार, अब तक 1838 मौतें

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चार हजार 896 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 89 हजार 249 हो गई है।देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1838 हो गई है। स्वास्थ्य...

Rakesh Kumar पीटीआई, इस्लामाबादFri, 5 June 2020 06:12 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में कोरोना के 4896 नए मामले, कुल मरीज 89 हजार के पार, अब तक 1838 मौतें

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चार हजार 896 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 89 हजार 249 हो गई है।देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1838 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर एक हजार 838 हो गई है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में वायरस की चपेट में आए 31 हजार 198 लोगों का सफल इलाज हो चुका है। पाकिस्तान में मई के आखिर में ईद के अवकाश के बाद यह लगातार यह तीसरा दिन है जब रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आए हैं। ईद के मौके पर लॉकडाउन में छूट दी गई थी।

पाकिस्तान से बोला आईएमएफ- कर्ज कम करने सरकारी कर्मचारियों का वेतन खर्च स्थिर करे

सबसे अधिक संक्रमित सिंध प्रांत में है जहां 33, 536 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद पंजाब, खैबर पख्तुनख्वा, बलूचिस्तान, इस्लामाबाद, गिलगित बाल्तिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का नंबर आता है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 33144, 11890, 5582, 3946, 852 तथा 299 मामले हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 22812 लोगों की जांच की गई है जो एक रिकॉर्ड है। देश में अब तक 60,38,323 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच अमेरिकी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबरों में शुक्रवार (5 जून) को कहा गया है कि मंगलवार (2 जून) को यह मामला सामने आया था और अमेरिका के उप राजदूत ने ईमेल से कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी।

इस बीच दूतावास के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि संक्रमित राजनयिक के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का विदेश विभाग अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, चाहे वह जहां कहीं भी हों। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में पहली बार सामने आए वायरस के संक्रमण के कारण पूरे विश्व में तीन लाख 91 हजार 249 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साठ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।