ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 64 हजार के पार, अब तक 1317 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 64 हजार के पार, अब तक 1317 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,028 हो गए। वहीं 57 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,317 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य...

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 64 हजार के पार, अब तक 1317 लोगों की मौत
पीटीआई,इस्लामाबादFri, 29 May 2020 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,028 हो गए। वहीं 57 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,317 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सिंध में 25,309, पंजाब में 22,964, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 8,842, बलूचिस्तान में 3,928, इस्लामाबाद में 2,100, गिलगित-बाल्टिस्तान में 658 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 227 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 23,305 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11,931 जांच की गई। अभी तक कुल 5,20,017 लोगों की जांच की गई है। इस बीच, पेशावर में एक वरिष्ठ पत्रकार की बृहस्पतिवार (28 मई) को कोरोना वायरस से मौत हो गई।

UN की चेतावनी, अकल्पनीय तबाही का कारण बनेगी कोरोना महामारी

न्यूजीलैंड में कोरोना का केवल एक सक्रिय मामला, अन्य देशों में स्थिति गंभीर
वहीं, न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का लगभग उन्मूलन हो गया है और 50 लाख की आबादी वाले इस देश में आज की तारीख में महामारी का केवल एकमात्र सक्रिय मामला बचा है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। न्यूजीलैंड में एक सप्ताह से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 1,504 लोगों में से 22 की मौत हो गई है और एक व्यक्ति को छोड़कर शेष अन्य ठीक हो गए हैं। 

अमेरिका में धीरे-धीरे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने के बावजूद पिछले सप्ताह महामारी से उत्पन्न स्थितियों के चलते 20 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए। अब यह डर बढ़ता जा रहा है कि कोरोना वायरस दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा सकता है। लोगों की नौकरी छिनने संबंधी अमेरिकी श्रम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते मार्च के मध्य में हुई तालाबंदी के बाद से चार करोड़ दस लाख अमेरिकी लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें