ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार, अब तक 1,167 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार, अब तक 1,167 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार (25 मई) को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है।राष्ट्रीय...

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार, अब तक 1,167 लोगों की मौत
पीटीआई,इस्लामाबादMon, 25 May 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार (25 मई) को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध प्रांत में अब तक संक्रमण के 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641 गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 209 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस वायरस से अब तक देश में 1,167 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश भर में अब तक 483,656 नमूनों की जांच की गई है। ईद को देखते हुए रियायतों में छूट देने के बाद यहां सक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है। देश में रविवार (24 मई) को ईद मनाई गई थी।

ईद पर BSF ने पाकिस्तान को नहीं दी मिठाई, बांग्लादेश का कराया मुंह मीठा

पाकिस्तान में फीकी रही ईद
कोरोना वायरस महामारी, लॉकडाउन और उसकी पाबंदियां, कहीं आने-जाने पर रोक और एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने की बाध्यता ने पाकिस्तान में ईद का जश्न फीका-फीका कर दिया है। ईद के मौके पर भी लोगों को अपने-अपने घरों में बंद रहना पड़ा। जो लोग महीने भर के रोजे के बाद ईद की खुशियां बांटने निकल पड़ते थे, वे सभी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के डर से इस बार चुपचाप अपनी-अपनी चाहरदीवारी में ईद मनाते नजर आए। पाकिस्तान में सरकार ने ईद की नमाज के दौरान अनिवार्य रूप से दो गज की दूरी बनाए रखने का निर्देश देने के साथ-साथ रिश्तेदारों से मिलने नहीं जाने और दावतें नहीं देने की सलाह दी है। रेलवे बंद होने के कारण घर से दूर रह रहे लोग सबसे महत्वपूर्ण और बड़े त्योहार पर अपने घर नहीं जा सके।

दो गज की दूरी और अन्य एहतियातों का कड़ाई से पालन करते हुए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत मस्जिदों, ईदगाह और अन्य खुली जगहों पर सभी बड़े शहरों और कस्बों मे ईद की नमाज अदा की गयी। लेकिन, कुछ जगहों पर ऐसे भी नजरे देखने को मिले जहां लोगों ने सभी नियमों की अनदेखी की और ईद मनाने बाजारों में निकल पड़े। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने शुक्रवार (22 मई) को कहा था कि यदि एहतियात नहीं बरती गई, तो यह जानलेवा संक्रमण तेजी से बढ़ेगा। सरकार ने कोविड-19 के लगातार नए मामले आने के बावजूद देशभर में लागू लॉकडाउन को इस महीने की शुरुआत में समाप्त कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें