ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ विदेशपाकिस्तान: दिनभर चले हंगामे के बाद पूर्व PM इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

पाकिस्तान: दिनभर चले हंगामे के बाद पूर्व PM इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

Pakistan Chaos: न्यायाधीश ने इससे पहले इमरान खान की पार्टी समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद न्यायिक परिसर के बाहर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को जाने की अनुमति दे दी थी।

पाकिस्तान: दिनभर चले हंगामे के बाद पूर्व PM इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Mar 2023 08:00 AM
ऐप पर पढ़ें

Pakistan Chaos:  तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने ये वारंट रद्द किए हैं। 

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पूर्व प्रधान मंत्री द्वारा इस्लामाबाद के कोर्ट परिसर के बाहर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने के बाद जज ने यह निर्णय सुनाया, जहां उन्हें मामले में आरोपित किया जाना था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनवाई शनिवार को होने वाली थी, लेकिन परिसर के बाहर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच भारी झड़प के कारण अशांति और अराजकता फैल गई। इस कारण सुनवाई 30 मार्च (गुरुवार) तक के लिए स्थगित कर दी गई और खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया गया।

अखबार के मुताबिक, न्यायाधीश जफर इकबाल ने कहा कि स्थिति सुनवाई और पेशी के लिए अनुकूल नहीं है, और जो लोग कोर्ट के बाहर जमा हुए हैं, उन्हें शांति से चले जाना चाहिए। न्यायाधीश ने इससे पहले इमरान खान की पार्टी समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद न्यायिक परिसर के बाहर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को जाने की अनुमति दे दी थी।

बता दें कि जैसे ही इमरान खान का दस्ता कोर्ट परिसर में पहुंचा, वैसे ही उनके समर्थकों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई और लाठी डंडे चले। एक दिन पहले ही, इस्लामाबाद हाई कोर्ट  ने तोशखाना आपराधिक कार्यवाही मामले में इमरान की गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री का गिरफ्तारी वारंट पहली बार 28 फरवरी को और दूसरी बार 13 मार्च को जारी किया गया था।