Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan army beats punjab police with boots cry in public - International news in Hindi

दिल करता है डूब मरें; पाकिस्तान की सेना ने अपनी पुलिस को ही पीटा, पैरों से रौंद डाला

पाकिस्तान की सेना ने वहां के पंजाब सूबे की पुलिस को जमकर पीटा है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यही नहीं पुलिस और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सेना मुल्क के किसी भी नियम से परे है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 11 April 2024 04:12 AM
share Share

दुनिया के सभी मुल्कों के पास सेना है, लेकिन पाकिस्तान की सेना के पास एक देश है। यह बात पाकिस्तान के लिए यूं ही नहीं कही जाती। सरकारें बनाने और गिराने से लेकर भारत जैसे मुल्कों में आतंकवाद फैलाने तक में उसकी भूमिका रहती है। यही नहीं मुल्क के अंदर भी वह अपना दर्जा सबसे ऊपर मानती है और कई बार तो आम लोगों को ही अत्याचार झेलने पड़ते हैं। लेकिन इस बार एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान की सेना ने वहां के पंजाब सूबे की पुलिस को जमकर पीटा है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यही नहीं पुलिस और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सेना किसी भी नियम से परे है और वह किसी को भी मार पीट सकती है।

दरअसल यह पूरा मामला पंजाब सूबे के बहावलपुर शहर का है। यहां एक सेना के अफसर दो भाइयों पर आरोप था कि वह गैंगस्टर हैं और अपने घर में हथियारों का जखीरा रखा हुआ। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था और घर पर रेड मारकर हथियार बरामद किए थे। इससे पाकिस्तान की मनबढ़ सेना का गुस्सा फूट पड़ा और करीब 20 सैनिकों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया। वहां रखा तमाम सामान तोड़फोड़ डाला और पुलिस वालों की जमकर पिटाई की। कई पुलिस वाले तो पिटाई से लहूलुहान हो गए और बख्श देने की भीख मांगते नजर आए। वहीं कुछ पुलिस वालों ने डर के मौके थाने से बाहर ही दौड़ लगा दी। एक वीडियो में दिखता है कि नईम नाम का सब-इंस्पेक्टर पाकिस्तान सेना के जवानों से जान की भीख मांगते हुए कहता है कि अल्लाह के नाम पर मुझे छोड़ दो। 

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वकास नाम के एक पत्रकार ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपना दर्द बयान करते हुए पुलिस थाने के हालात दिखाता है। पुलिसकर्मी कहता है,'दिल करता है कि डूब मर जाएं। हमारा यह हाल है कि एक आर्मी वाले के दो भाई डाकू हों। पुलिस उनके खिलाफ ऑपरेशन करे तो आर्मी वाले हथियारों से लैस होकर आएं और हमारे अफसरों को मुजरिमों के सामने ले जाकर पीटा। यह कैसा पाकिस्तान है? आखिर सीएम साहिबा कहां हैं? अब देखते हैं, वह क्या कर लेती हैं। बता दें कि पंजाब की मुख्यमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज हैं।'

सीएम पर पुलिस वालों का तंज, सेना का कुछ कर पाएंगी आप?

दरअसल पुलिसकर्मी ने मरियम नवाज पर अपना दर्द बयान करते हुए तंज भी कसा है कि आखिर वह सेना के खिलाफ क्या कर पाएंगी। पाकिस्तान में सेना के हाथ में सबसे ज्यादा ताकत मानी जाती है। फिलहाल जेल में बैठे विपक्ष के नेता इमरान खान की इस हालत के लिए भी सेना से उनके टकराव को वजह माना जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें