
पाकिस्तान: लाहौर में हो सकते हैं बिना लक्षण वाले 6 लाख 70 हजार कोरोना के मामले, पूर्ण लॉकडाउन की सलाह
संक्षेप: पाकिस्तान के लाहौर में 670,000 बिना लक्षण वाले कोविड-19 के मामले होने का अनुमान एक सरकारी रिपोर्ट में लगाया गया है। रिपोर्ट में पंजाब प्रांत की सरकार को तेजी से कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने...
पाकिस्तान के लाहौर में 670,000 बिना लक्षण वाले कोविड-19 के मामले होने का अनुमान एक सरकारी रिपोर्ट में लगाया गया है। रिपोर्ट में पंजाब प्रांत की सरकार को तेजी से कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार कर लेने के लिए कहा गया है। लाहौर पंजाब प्रांत की राजधानी है। यह पाकिस्तान का कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है और यहां अब तक 27,850 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
पाकिस्तान में मंगलवार को कोविड-19 के 3938 मामलों की पुष्टि हुई है और देशभर में 76,398 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1621 लोगों की मौत हो गई है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि लाहौर के हर मोहल्ले में कोविड-19 पीड़ितों की पहचान करने के लिए सैंपल सर्वे किया गया। इस सर्वे में पॉजिटिव पाए गए लोगों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि लाहौर में 670,000 बिना लक्षण वाले मरीज हो सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर में अचानक मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है और इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार रखने की जरूरत है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शहर का कोई कार्यस्थल या रिहायशी इलाका वायरस से मुक्त नहीं है। सबसे ज्यादा 50 साल से ऊपर की उम्र वाले संक्रमण के इस फैलाव से प्रभावित हैं। रिपोर्ट में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चार हफ्तों के पूर्ण लॉकडाउन की सलाह दी गई है।
पंजाब सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी है और व्यापारों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमएल की नेता मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान सरकार को नवाज सिंड्रोम से बाहर आना चाहिए और अपनी ताकत का इस्तेमाल कोविड-19 को रोकने के लिए करना चाहिए। उन्होंने सरकार की अक्षमता की आलोचना करते हुए उन्हें काम करने को कहा है।

लेखक के बारे में
Himanshu Jhaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




