ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार, 4634 की मौत

पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार, 4634 की मौत

पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4563 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार पहुंच गई है। यहां अब तक इस जानलेवा विषाणु से 170039 लोग संक्रमित हुए हैं तथा...

पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार, 4634 की मौत
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 02 Jun 2020 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4563 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार पहुंच गई है। यहां अब तक इस जानलेवा विषाणु से 170039 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 128 और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों की संख्या 4634 हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी लीमा हुई है। यहां अब तक 103020 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इसके पाद पश्चिमी मध्यवर्ती प्रांत कैलाओ में 12495 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, 'इस समय कोविड-19 से संक्रमित 8868 लोग विभिन्न अस्पतालों में  भर्ती है, जिनमें से 975 लोग गहन चिकित्सा कक्ष और वेंटिलेटर पर हैं।'पेरू ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए मई के आखिर से 27 क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। 

 इधर भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। देश के 14 राज्यों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से ज्यादा स्वस्थ हो चुके मरीजों की तादाद है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, यह आंकड़े लोगों में कोरोना को लेकर कायम भय को दूर करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 48 फीसदी लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। कई राज्यों में स्वस्थ होने की दर और भी अच्छी है। पंजाब में यह सर्वाधिक 88 फीसदी है। वहां 2263 में से 1987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या ज्यादा है। यहां स्वस्थ होने की दर 61 फीसदी के करीब है। यूपी में 4709 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 2901 उपचाराधीन हैं। कुल रोगी वहां 7823 दर्ज किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें