ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशबेलगाम उत्तर कोरिया: आज फिर किया मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण

बेलगाम उत्तर कोरिया: आज फिर किया मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण

कोरियाई क्षेत्र में जारी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने रविवार दोपहर मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने...

बेलगाम उत्तर कोरिया: आज फिर किया मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 21 May 2017 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरियाई क्षेत्र में जारी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने रविवार दोपहर मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया ने आज दोपहर दक्षिणी प्योंगान प्रांत के पुकचांग में मिसाइल दागा है।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने 14 मई को मध्यम से लंबी दूरी तक मार करने वाली एक नवनिर्मित मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

उत्तर कोरिया ने कहा था कि इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना था।

पिछले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को फिर मिसाइल परीक्षण न करने की चेतावनी दी थी।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस मिसाइल ने करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय की, इसका टेस्ट जापान सागर की ओर किया गया। पिछले सप्ता​ह हुए परीक्षण के दौरान मिसाइल ने करीब 700 किमी की दूरी तय की थी।


यह भी पढ़ें 
परमाणु वॉर: अगर उत्तर कोरिया की धमकी सच हुई तो क्या होगा...

अमेरिका ने उकसाया तो परमाणु हमला करेंगे: उत्तर कोरिया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें