ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशजहां रूस, वहां हम; जलाकर कर देंगे सारे टैंक खाक, US पर यूं भड़की किम जोंग की बहन

जहां रूस, वहां हम; जलाकर कर देंगे सारे टैंक खाक, US पर यूं भड़की किम जोंग की बहन

समाचार एजेंसी KCNA द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, किम यो-जोंग ने कहा कि "रूस के लोग राज्य की गरिमा और सम्मान और अपने देश की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए खड़े हुए हैं।"

जहां रूस, वहां हम; जलाकर कर देंगे सारे टैंक खाक, US पर यूं भड़की किम जोंग की बहन
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 12:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन और वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रचार और सूचना विभाग की उप विभाग निदेशक किम यो जोंग ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में भयावह टिप्पणी की। समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, किम यो-जोंग ने कहा कि यूक्रेन में पूरे युद्ध के दौरान डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) हमेशा रूसी सेना और रूसी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर "एक ही खाई में खड़ा रहेगा।"

समाचार एजेंसी KCNA द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, किम यो-जोंग ने कहा कि "रूस के लोग राज्य की गरिमा और सम्मान और अपने देश की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए खड़े हुए हैं।"

इसके अलावा, उन्होंने यूक्रेन को अब्राम्स टैंक सौंपने के अमेरिकी फैसले को "एक नीच कदम" बताया। उन्होंने कहा कि मॉस्को को नष्ट करने के उद्देश्य से अमेरिका एक "छद्म युद्ध" बढ़ा रहा है। किम ने अमेरिकी सरकार पर यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजकर "रेड लाइन" क्रॉस करने का आरोप लगाया है। 

किम जोंग-उन की बहन ने उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से मेट्रो की रिपोर्ट में कहा, "अमेरिका का यह निर्णय रूस को नष्ट करने के लिए छद्म युद्ध का विस्तार कर अपने आधिपत्य को जमाने के भयावह इरादे को दर्शाता है।" उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के युद्धक टैंकों को जलाकर नष्ट कर दिया जाएगा।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इससे पहले प्योंगयांग पर रूस के भाड़े की सेना वैगनर ग्रुप को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें