ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशयूक्रेन की मदद को लेकर नाटो में दरार? रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए लियोपार्ड टैंक भेजने पर अटक गया फैसला

यूक्रेन की मदद को लेकर नाटो में दरार? रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए लियोपार्ड टैंक भेजने पर अटक गया फैसला

कल तक रूस के खिलाफ यूक्रेन का साथ देने की बात करने वाले अमेरिका और उसके सहयोगी देश क्या अब पीछे हट रहे हैं? असल में इन देशों ने यूक्रेन को जर्मनी में बना लियोपार्ड टैंक देने की बात कही थी।

यूक्रेन की मदद को लेकर नाटो में दरार? रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए लियोपार्ड टैंक भेजने पर अटक गया फैसला
Deepakएजेंसियां,ब्रसेल्सSat, 21 Jan 2023 10:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कल तक रूस के खिलाफ यूक्रेन का साथ देने की बात करने वाले अमेरिका और उसके सहयोगी देश क्या अब पीछे हट रहे हैं? असल में इन देशों ने यूक्रेन को जर्मनी में बना लियोपार्ड टैंक देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई समझौता नहीं हो सका है। वहीं, रूस ने ऐसा होने की हालत में यूरोप में युद्ध भड़कने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि नाटो और अन्य 50 देशों के रक्षा मंत्री जर्मनी स्थित अमेरिकी रामस्टीन एयर बेस में शुक्रवार को मिले थे। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इन नेताओं की यह ताजा मुलाकात थी। इस मीटिंग में ही यूरोपियन नेताओं ने जर्मनी से यूक्रेन को यह खास टैंक देने के लिए कहा था। इसके पीछे मकसद था कि इस टैंक की मदद से मॉस्को की सेना को यूक्रेन से खदेड़ा जा सके। 

नहीं हो सका है फैसला
मीटिंग में हामी भरने के बाद भी अभी तक लियोपार्ड टैंकों को यूक्रेन भेजने के बारे में फैसला नहीं लिया जा सका है। अल जजीरा के मुताबिक टैंक की सप्लाई में हो रही यह देरी नाटो के बीच दूरियों को दिखाती है। इससे पता चलता है कि वह ऐसे हथियारों की सप्लाई को लेकर एकमत नहीं है। वहीं, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने इस बात से इंकार किया है कि जर्मनी यूक्रेन को लियोपार्ड टैंक देने का इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सभी सहयोगी देशों में सहमति बन जाती है कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर जल्द से जल्द फैसला लेने की हालत में होगी। 

यूक्रेन के मददगार अमेरिका और सहयोगी देश
गौरतलब है कि यूक्रेन को टैंक देने को लेकर बर्लिन के ऊपर काफी दबाव है। रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन इसे एक अहम हथियार के तौर पर देख रहा है। जर्मन रक्षामंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जर्मनी इसमें दीवार बन रहा है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि अभी यह फैसला ही नहीं हो पाया है कि लियोपार्ड टैंक भेजे जाएं या नहीं? अल जजीरा के मुताबिक पिस्टोरियस ने कहा कि हम जल्द से जल्द इस संबंध में फैसला ले सकते हैं। बता दें कि यूक्रेन को मदद को लेकर विभिन्न देश आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि का ऐलान किया था। इसके अलावा 90 स्ट्राइकर आर्मर्ड पर्सनल कैरियर, एक अतिरिक्त 59 ब्रैडली इंफैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स, अवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम आदि देने का भी ऐलान किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े