फिर चर्चा में आया विवादास्पद संत नित्यानंद का कैलासा, 30 अमेरिकी शहरों के साथ कर डाली धोखाधड़ी
विवादास्पद संत स्वामी नित्यानंद और उसका काल्पनिक देश कैलासा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कैलासा चर्चा में आया है एक जबर्दस्त स्कैम के चलते। इसने यह स्कैम किया है 30 अमेरिकी शहरों के साथ।

विवादास्पद संत स्वामी नित्यानंद और उसका काल्पनिक देश कैलासा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कैलासा चर्चा में आया है एक जबर्दस्त स्कैम के चलते। नित्यानंद के काल्पनिक देश ने यह स्कैम किया है अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित सिटी ऑफ नेवार्क के साथ। नेवार्क ने भी यह स्वीकार किया है कि वह एक फेक हिंदू राष्ट्र के साथ ‘सिस्टर सिटी’ कांट्रैक्ट साइन करने के स्कैम का शिकार हुए हैं।
ऐसे हुआ मामला
यह मामला तब हुआ जब नेवार्क सिटी के मेयर रैस बरांका ने कैलासा के प्रतिनिधियों को नेवार्क सिटी हॉल में कल्चरल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए आमंत्रित किया। मामले में सबसे ताज्जुब की बात यह है पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद अधिकारियों को एहसास हुआ कि असल में कैलासा का कोई अस्तित्व ही नहीं है। जो फुटेज सामने उसमें अधिकारियों को कागजात पर दस्तखत करते और फोटो खिंचाते हुए देखा जा सकता है। यह सब कैलासा के साथ सिस्टर सिटी होने के समारोह के दौरान हो रहा था।
फिर नकार दिया एग्रीमेंट
जानकारी सामने आने के बाद नेवार्क सिटी काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से कैलासा के साथ हुए सिस्टर सिटी एग्रीमेंट को नकार दिया। एक सिटी काउंसिल सदस्य ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और अब ऐसा नहीं हो सकता। दिलचस्प बात यह है कि नेवार्क एकमात्र शहर नहीं है, जिसने कैलासा के साथ सिस्टर सिटी डील साइन की है। काल्पनिक देश यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा की वेबसाइट के मुताबिक इसके पास 30 से ज्यादा शहर हैं। वहीं, फॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कई मेयर्स ने इस तरह की डील साइन कर ली है।
आखिर कैलासा ने ऐसा किया कैसे?
रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों को इस डील पर साइन करने के लिए रिक्वेस्ट किया गया था। यानी कैलासा ने सभी शहरों को डील करने के लिए रिक्वेस्ट किया था। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कैलासा ने यूएन की एक बैठक में हिस्सा लिया था। इसकी फोटोज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। विवादास्पद संत नित्यानंद का दावा है कि उसने कैलासा देश की स्थापना की है। इसकी एक वेबसाइट भी है जिसके मुताबिक यह देश इक्वाडोर के तट पर बसा है।