ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमुश्किल में सरकोजीः फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति पर अवैध तरीके से धन लेने का आरोप तय

मुश्किल में सरकोजीः फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति पर अवैध तरीके से धन लेने का आरोप तय

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के खिलाफ लीबिया के तत्कालीन शासक मुअम्मर गद्दाफी से अपने चुनाव प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन के मामले में प्राथमिक आरोप आज तय कर लिये गये...

मुश्किल में सरकोजीः फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति पर अवैध तरीके से धन लेने का आरोप तय
पेरिस, एजेंसी।Thu, 22 Mar 2018 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के खिलाफ लीबिया के तत्कालीन शासक मुअम्मर गद्दाफी से अपने चुनाव प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन के मामले में प्राथमिक आरोप आज तय कर लिये गये हैं।
      
न्यायिक अधिकारी ने बताया कि जांच की निगरानी कर रहे जजों ने पूर्व राष्ट्रपति पर 2007 में चुनाव प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन प्राप्त करने, अप्रत्यक्ष भ्रष्टाचार और लीबियाई शासन से धन लेने के आरोप तय किए हैं। उक्त व्यक्ति इस संबंध में सार्वजनिक रूप से सूचना देने को अधिकृत नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले पेरिस के नान्तेरे थाने में भ्रष्टाचार-निरोधी पुलिस ने सरकोजी से दो दिन तक हिरासत में पूछताछ की थी। हालांकि 2007-12 तक राष्ट्रपति रहे सरकोजी (63) ने बार-बार इन आरोपों ने इनकार किया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें