ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअफवाह फैलाने के आरोप में न्यूज पोर्टल के सीईओ समेत 23 गिरफ्तार

अफवाह फैलाने के आरोप में न्यूज पोर्टल के सीईओ समेत 23 गिरफ्तार

बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के बारे में फर्जी खबरों का प्रकाशन और अफवाह फैलाकर अराजकता कायम करने के आरोप में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के सीईओ सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन बच्चे...

अफवाह फैलाने के आरोप में न्यूज पोर्टल के सीईओ समेत 23 गिरफ्तार
ढाका। एजेंसीThu, 09 Aug 2018 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के बारे में फर्जी खबरों का प्रकाशन और अफवाह फैलाकर अराजकता कायम करने के आरोप में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के सीईओ सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत दे सकता है चीन

जूम बांग्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यूसुफ चौधरी (40) को प्रदर्शन को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में दो छात्रों सहित 22 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र 29 जुलाई को सड़कों पर उतरे थे।

प्रदर्शनकारी तेज गति से जा रही बस की चपेट में आकर दो छात्रों की मौत के बाद सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे थे। अप्रत्याशित प्रदर्शन नौ दिनों तक चला, जिससे जनजीवन थम सा गया। पुलिस के साथ झड़पों में 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें