Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़New york women horrified after finding blood in daughters meal from Burger King

'मां मुझे केचअप नहीं चाहिए…' बेटी के लिए खरीदे बर्गर में खून देख कर दंग रह गई महिला

अमेरिका में एक महिला ने अपनी बेटी के लिए बर्गर किंग से खाना खरीदा। लेकिन वह देखकर दंग रह गई कि बर्गर खून से सना हुआ था। वह तुरंत मैनेजर के पास पहुंची। सच्चाई पता लगने के बाद महिला और सकते में आ गई।

लाइव हिन्दुस्तान न्यूयॉर्कMon, 29 July 2024 08:01 AM
share Share

खाने में कभी चूहे, छिपकली, मेढक तो कभी कटी हुई उंगली मिलने की खबर इन दिनों खूब बढ़ रही है। यह सिलसिला सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। अमेरिका की एक महिला ऑनलाइन खाना मंगाने के बाद यह देख कर दंग रह गई कि जो बर्गर उसने खरीदा है वह खून से सना हुआ है। न्यू यॉर्क की टिफ़नी फ़्लॉयड ने अपनी बेटी के लिए बर्गर किंग से बर्गर खरीदा था। मैनेजर के पास जाने पर सच का पता चला।

शुक्रवार दोपहर फ़्लॉयड अपनी 4 साल की बेटी के साथ फ़ास्ट-फ़ूड ड्राइव-थ्रू पर गई थी। फ़्लॉयड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट के जरिए बताया, "मेरी बेटी ने मुझ से कहा कि मां मुझे केचअप नहीं चाहिए। इसलिए मैंने उसका बैग पकड़ा यह सोचकर कि हमारे ऑर्डर में कोई गड़बड़ हो गई है। मैंने देखा कि उसके हैमबर्गर पर रैपर पर खून ही खून था। मैंने बैग के अंदर देखा, उसके खिलौनों, हर जगह खून था।" फ़्लॉयड ने बताया कि उसके अपने खाने पर भी खून था। उसने तुरंत अपनी बेटी को अपना खाना थूकने को कहा और बर्गर किंग से संपर्क किया।

मैनेजर ने उसे बताया कि खाना बनाने वाले एक शेफ का हाथ कट गया था, जिससे यह सब हुआ। मैनेजर ने माफ़ी मांगी और महिला को पैसे वापस करने की पेशकश की। महिला ने बेटी की डॉक्टर से जांच करवाई है। डॉक्टर ने संभावित दिक्कतों के लिए खून की जांच के लिए 30 दिन इंतजार करने की सलाह दी है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ ने एक साल तक नियमित फ़ॉलो-अप की कराने को भी कहा है।

फ़्लॉयड इस बात पर गुस्सा है कि घायल कर्मचारी की पहचान को छिपाया गया। उसने कहा है कि कर्मचारी की सीधी जांच हो जाती तो उनकी बेटी को खून के इतने टेस्ट नहीं कराने पड़ते। फ़्लॉयड के TikTok पोस्ट पर 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। शनिवार को फ्लॉयड को बर्गर किंग के कॉर्पोरेट ऑफिस से जवाब मिला है जिसमें उनकी बेटी की इलाज की पूरी रकम देने की पेशकश की है। हालांकि फ्लॉयड ने कहा है कि सिर्फ पैसे की मदद से वह इस घटना को नहीं छुपा सकते हैं। वहीं बर्गर किंग ने एक बयान में इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें