ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअमेरिका के यूटा में मिले हथियारों वाली नई प्रजाति के डायनासौर के अवशेष

अमेरिका के यूटा में मिले हथियारों वाली नई प्रजाति के डायनासौर के अवशेष

डायनासौर के बारे में जानने की उत्‍सुकता वैज्ञानिकों समेत हर किसी में है। हाल ही में वैज्ञानिकों को डायनासौर की नई प्रजाति के अवशेष अमेरिका के यूटा में मिले हैं। उनका दावा है कि इन डायनासौर ने 7.6...

अमेरिका के यूटा में मिले हथियारों वाली नई प्रजाति के डायनासौर के अवशेष
न्‍यूयॉर्क, एजेंसीFri, 20 Jul 2018 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

डायनासौर के बारे में जानने की उत्‍सुकता वैज्ञानिकों समेत हर किसी में है। हाल ही में वैज्ञानिकों को डायनासौर की नई प्रजाति के अवशेष अमेरिका के यूटा में मिले हैं। उनका दावा है कि इन डायनासौर ने 7.6 करोड़ साल पहले एशिया से उत्‍तर अमेरिका की यात्रा की थी।

अवशेष का यह जखीरा बड़ी खोज

यूटा के ग्रैंड स्‍टेयरकेस-एसकैलांट नेशनल मौन्यूमेंट में मिले अवशेष

वैज्ञानिकों ने इन डायनासौर की प्रजाति एकेनासिफेलस जॉनसनी बताई

समुद्र का जलस्‍तर कम होने की वजह से एशिया से नॉर्थ अमेरिका पहुंचे यह जीव

यूटा के नेशनल हिस्‍ट्री म्‍यूजियम की नींव रखने वाले वालंटियर रैंडी जॉनसन के नाम पर रखा गया जॉनसनी नाम

शाकाहारी थे यह डायनासौर

उत्‍तर पश्‍चिम अमेरिका में लेट क्रेटाशियस काल में पाए जाने वाले डायनासौर की यह सबसे प्राचीन प्रजाति है

डायनासौर की यह प्रजाति शाकाहारी बताई जा रही है

ताजा खोज हथियारों से लैस डायनासौर एंकीलोसॉरिड का सबसे सम्‍पूर्ण कंकाल है

यह अवशेष उत्‍तर अमेरिकी एंकीलोसॉरिड से मेल नहीं खाते, यह एशिया के हैं

इस प्रजाति के सिर और नाक पर मौजूद थे नुकीले सींग

15 साल की अवधि में पूरी हुई खोज

3.5 फीट ऊंचाई, 13 फीट लंबाई है हथियारों से लैस इन डायनासौर की

12.5 से 10 करोड़ साल पहले एशिया में घूमते थे यह डायनासौर

4 साल का समय लगा वैज्ञानिकों को इन अवशेषों को जोड़कर पूरा कंकाल बनाने में

15 साल की अवधि में सभी डायनासौर के अवशेष वैज्ञानिकों को मिले

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें