पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। शरीफ की बेटी मरियम नवाज को हवाई अड्डे से जाने दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ जमानती वारंट था जबकि श्री सफदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट था।
जारी हुआ है गैर-जमानती वारंट
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पहले ही नेशनल एसेंबली के सचिव को गिरफ्तार किये जाने को लेकर अवगत करा दिया था। मरियम नवाज तथा उनके पति सफदर कतर एयरवेज से रविवार देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर बेनजीर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे जहां पर उन दोनों की अगुवानी करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के कई नेता मौजूद थे। हवाई अड्डे पर मौजूद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के छह सदस्यीय टीम ने श्री सफदर को गिरफ्तार किया क्योंकि ब्यूरो ने पहले ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है।