चार एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजने जा रहा NASA, सुनीता विलियम्स की वापसी का कोई पता नहीं
ताजा मिशन नासा के कॉमर्शियल क्रू कार्यक्रम का हिस्सा है। मिशन 18 अगस्त, 2024 से पहले लॉन्च होने वाला है। क्रू-9 टीम स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर यात्रा करेगी।
नासा ने घोषणा की है कि वह आगामी मिशन में चार अंतरिक्ष यात्रियों (एस्ट्रोनॉट्स) को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजने की तैयारी कर रहा है। इस मिशन का उद्देश्य आईएसएस पर वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी परीक्षणों को आगे बढ़ाना है। नासा क्रू-9 मिशन के लिए कमर कस रहा है। इस मिशन में एस्ट्रोनॉट्स जेना कार्डमैन, निक हेग, स्टेफनी विल्सन और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजा जाएगा। हालांकि इस बीच अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का कोई संकेत नहीं मिला है। कोशिशें जारी हैं।
ताजा मिशन नासा के कॉमर्शियल क्रू कार्यक्रम का हिस्सा है। मिशन 18 अगस्त, 2024 से पहले लॉन्च होने वाला है। क्रू-9 टीम स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर यात्रा करेगी। इस स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को ISS से लाने-ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। आगामी क्रू-9 लॉन्च ऐसे समय में होने जा रहा है जब अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट को फिर से उड़ानें शुरू करने की इजाजत दे दी है। दरअसल इससे पहले जब फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च हुआ था तब बीच हवा में ही बाधा आ गई थी। जिसके बाद इश रॉकेट की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। FAA की मंजूरी स्पेसएक्स के लॉन्च व्हीकल की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वर्तमान में, नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में चल रही तकनीकी कठिनाइयों के कारण आईएसएस में ही फंसे हुए हैं। जून 2024 में आईएसएस पर जाने के बाद से, स्टारलाइनर को थ्रस्टर की खराबी और हीलियम लीक का सामना करना पड़ा है। इन समस्याओं के कारण इंजीनियर लंबे समय से ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
नासा सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल करने की संभावना भी शामिल है। एजेंसी बैकअप योजनाओं पर भी विचार कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्टारलाइनर के साथ तकनीकी समस्याओं के हल हो जाने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से वापस लौट सकें। फिलहाल यह स्थिति ISS ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए एक जटिल चुनौती पेश कर रही है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस आने में एक महीने से अधिक की पहले ही देरी हो चुकी है और उनके बोइंग ‘कैप्सूल’ में आई दिक्कतों को इंजीनियर के दूर करने तक वे आईएसएस पर ही रहेंगे। टेस्ट पायलट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में लगभग एक सप्ताह रहना था और जून के मध्य में वापस लौटना था, लेकिन बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल में ‘थ्रस्टर’ में गड़बड़ी आने और हीलियम के रिसाव के कारण नासा और बोइंग को उन्हें अधिक समय तक वहां रोकना पड़ा।
इंजीनियरों ने पिछले सप्ताह न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में एक स्पेयर थ्रस्टर पर परीक्षण पूरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि ‘डॉकिंग’ के दौरान क्या गलत हुआ और पृथ्वी पर वापसी की यात्रा की तैयारी की जा सके। रवानगी के एक दिन बाद छह जून को ‘कैप्सूल’ के अंतरिक्ष स्टेशन के पास पहुंचने पर पांच थ्रस्टर में गड़बड़ी आ गई। तब से चार को फिर से चालू किया जा चुका है। स्पेस शटल के सेवा से हटने के बाद, नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन पर आवाजाही के लिए निजी कंपनियों को काम पर रखा है, जिसके लिए बोइंग और स्पेसएक्स को अरबों डॉलर का भुगतान किया गया है। यह बोइंग की पहली परीक्षण उड़ान थी जिसमें चालक दल सवार था। स्पेसएक्स 2020 से मानव को अंतरिक्ष में ले जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।