ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण

मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर से मिले आंकड़ों के अध्ययन से पता चला है मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण हैं और कम जमावदार है। अमेरिका के एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी सहित अन्य...

 मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण
वाशिंगटन, एजेंसीFri, 01 Feb 2019 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर से मिले आंकड़ों के अध्ययन से पता चला है मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण हैं और कम जमावदार है। अमेरिका के एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी सहित अन्य जगहों के अनुसंधानकर्ताओं ने मंगल ग्रह पर 154 किलोमीटर लंबी दूरी में फैले गेल क्रेटर के चट्टान की परतों के घनत्व को मापा। 

यह अध्ययन 'साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन से पता चला है कि इसकी परतें उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण हैं। इस खोज ने वैज्ञानिकों को इन आंकड़ों का इस्तेमाल भविष्य में करने की तकनीक भी प्रदान की है। अभी रोवर क्रेटर के पास ही है और यह माउंट शार्प तक जा रहा है। माउन्ट शार्प क्रेटर के केंद्र में पांच किलोमीटर उंचा पर्वत है। 

यह क्रेटर और पर्वत मंगल ग्रह का इतिहास जानने के लिए प्रमुख जगहों में से एक है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें