मोसाद की घातक चाल, टूथपेस्ट के जरिए कैसे फिलिस्तीनी नेता को सुलाई मौत की नींद; इनसाइड स्टोरी
साल 1978 में इजरायल की एजेंसी मोसाद ने एक मिशन के तहत फिलिस्तीन के प्रमुख नेता वदीह हद्दाद को जहरीले टूथपेस्ट के जरिए मौत के घाट उतार दिया। यह मिशन वर्षों तक रहस्य बना रहा।
इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद हमास चीफ इस्माइल हानियेह को ईरान में घुसकर मारने में कामयाब रही। यह उसके लिए कोई नई बात नहीं है। मोसाद ने पहले भी इस तरह के कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया है। मोसाद के ऑपरेशनों से जुड़े किस्से हॉलीवुड फिल्मों में कई बार दिखाए जा चुके हैं, जिसमें चलती बाइक से कार के नीचे बम लगाकर उड़ाना। लड़की के वेष में दुश्मन को मार डालना...। इसी तरह की एक घटना में मोसाद ने टूथपेस्ट की मदद से अपने सबसे बड़े दुश्मन को ढेर कर दिया था।
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास खून-खराबे और गुप्त मिशनों से भरा पड़ा है। यह संघर्ष केवल सैन्य बलों के टकराव तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि इसमें खुफिया एजेंसियों का भी अहम योगदान रहा है। ऐसा ही एक मामला जनवरी 1978 में इराक की राजधानी बगदाद में घटित हुआ, जब 'पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन' (PFLP) के प्रमुख वदीह हद्दाद की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की गुप्त हत्याओं की रणनीति को उजागर किया।
हद्दाद की रहस्यमयी मौत
जनवरी 1978 में, वदीह हद्दाद अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई। यासिर अराफात ने मामले की जांच के लिए पूर्वी जर्मनी की खुफिया एजेंसी 'स्टासी' की मदद ली, लेकिन मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया।
मोसाद की प्लानिंग
वर्षों बाद, खुलासा हुआ कि हद्दाद की मौत के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ था। 1976 में हद्दाद द्वारा एयर फ्रांस फ्लाइट 139 के अपहरण का बदला लेने के लिए मोसाद ने एक अनोखा तरीका अपनाया। मोसाद के एजेंटों ने हद्दाद के टूथपेस्ट को जहरीले टूथपेस्ट से बदल दिया। यह विषाक्त पदार्थ धीरे-धीरे उनके शरीर में प्रवेश करता गया, जिससे अंततः उनकी मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में अन्य संस्करण भी सामने आए, जिनमें उनकी मौत का कारण जहरीली चॉकलेट बताया गया।
मोसाद ने कैसे किया मौत का खुलासा
मोसाद की यह गुप्त योजना केवल हद्दाद तक सीमित नहीं रही। इजरायल की खुफिया एजेंसी ने अपने दुश्मनों को खत्म करने के लिए कई बार ऐसे ही जटिल और गुप्त तरीके अपनाए। हद्दाद की मौत ने इन हत्याओं के पीछे की योजनाओं और मोसाद की कार्यप्रणाली को उजागर किया। मोसाद ने अपने दुश्मनों को चुपचाप और किसी शक के बिना खत्म करने के लिए विभिन्न अनूठे तरीके इस्तेमाल किए।
हानियेह की मौत के लिए भी हो सकती तगड़ी प्लानिंग
हाल ही में, हमास के प्रमुख इस्माइल हानियेह को निशाना बनाने के प्रयास भी मोसाद की विवादास्पद तरीकों का एक उदाहरण है। इस मामले ने फिर से इजरायल की खुफिया एजेंसी की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।