Hindi Newsविदेश न्यूज़Middle East Crisis India US now UK immediate evacuation notice for British nationals in Lebanon - International news in Hindi

तुरंत लेबनान से बाहर निकल आओ, भारत-अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को किया आगाह; भीषण गोलीबारी

भारतीय दूतावास ने भी अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा न करने तथा इजरायल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर सख्त परामर्श जारी किया है।

तुरंत लेबनान से बाहर निकल आओ, भारत-अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को किया आगाह; भीषण गोलीबारी
Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेरूतSat, 3 Aug 2024 05:05 PM
share Share

भारत और अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि वे तुरंत देश छोड़ दें। शनिवार को ब्रिटेन सरकार ने लेबनान में अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की। इसने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संभावित युद्ध और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाओं के कारण तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है। 

ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अपने नागरिकों से कहा है कि "जब तक कॉमर्शियल विकल्प उपलब्ध हैं" तब तक लेबनान छोड़ दें। ब्रिटेन का इशारा है कि लेबनान में जंग छिड़ने के बाद फ्लाइट्स बंद हो सकती हैं। इसलिए अभी से वहां से बाहर निकल जाओ। विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, "तनाव बहुत अधिक है और स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है। हालांकि हम लेबनान में अपनी वाणिज्य दूतावास की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद ब्रिटिश नागरिकों के लिए मेरा संदेश स्पष्ट है - तुरंत वहां (लेबनान) से चले जाइए।"

ब्रिटिश एडवाइजरी ऐसे समय में आई है जब लेबनान और इजरायल के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो चुकी है। हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच गोलीबारी हो रही है। इसमें भारी मशीन गन फायर, तोपखाने और मिसाइल गोलाबारी के साथ-साथ हवाई हमले भी शामिल थे। इजरायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सात कस्बों और गांवों पर नौ छापे मारे और देश के पूर्व में लेबनानी-सीरियाई सीमा पर हर्मेल, अल-कसर और मत्राबा क्रॉसिंग के क्षेत्रों पर तीन हमले किए।

भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने का ‘सख्त परामर्श’ जारी किया

इससे पहले लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा न करने तथा इजरायल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर ‘‘सख्त परामर्श’’ जारी किया है। पिछले वर्ष आठ अक्टूबर से इजरायल-लेबनान सीमा पर इजराइली सैनिकों और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष हो रहा है।

इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शुकूर को निशाना बनाया। बाद में, इजरायल ने पुष्टि की कि उसने शुकूर को मार गिराया है। इजरायल का दावा है कि उसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र में सप्ताहांत रॉकेट से किए गए हमले में शुकूर का हाथ था जिसमें 12 युवक मारे गए थे। बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और संभावित खतरों के मद्देनजर, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने का कड़ा परामर्श दिया जाता है।’’

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जारी परामर्श में कहा, ‘‘जो लोग किसी भी कारण से यहां रहते हैं, उन्हें सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने तथा बेरूत स्थित भारतीय दूतावास से अपने ईमेल या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।’’ दूतावास ने यह परामर्श बुधवार को ईरान में हमास नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने और इससे कुछ घंटे पहले बेरूत में इजराइल द्वारा शुकूर को मार गिराए जाने के बाद जारी किया। इन दोनों घटनाओं से पश्चिम एशिया में स्थिति और खतरनाक हो गई है।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें