ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशनेपाल में गैरकानूनी खनन का विरोध करने पर युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

नेपाल में गैरकानूनी खनन का विरोध करने पर युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में निर्माण सामग्री के अवैध उत्खनन का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी) को बताया कि दिलीप महतो (24) पर बिपिन महतो नामक व्यक्ति के...

नेपाल में गैरकानूनी खनन का विरोध करने पर युवक की हत्या, चार गिरफ्तार
भाषा,काठमांडूSun, 12 Jan 2020 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में निर्माण सामग्री के अवैध उत्खनन का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी) को बताया कि दिलीप महतो (24) पर बिपिन महतो नामक व्यक्ति के स्वामित्व वाली टिपर ट्रक चढ़ा दी गई। दिलीप ने भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रखी थी।

हत्या के संबंध में बिपिन के अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि दिलीप के घर के पीछे औराही नदी पर बीते दो साल से अवैध उत्खनन चल रहा था, जिसका दिलीप शुरू से ही विरोध कर रहा था।

दिलीप को पहले जान से मारने की धमकी दी गई और प्रलोभन की पेशकश भी की गई थी, लेकिन उसने अपना विरोध जारी रखा। दिलीप ने शुक्रवार (10 जनवरी) को नदी से आ रहे लोडर और टिपर ट्रकों की आवाज सुनी, जिसके बाद उसका उत्खनन करने वालों से झगड़ा हो गया। इस दौरान उसपर टिपर चढ़ाकर घसीटा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें