ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशUAE: मंगेतर को WhatsApp पर 'इडियट' कहना पड़ा भारी, हुई 2 महीने की जेल

UAE: मंगेतर को WhatsApp पर 'इडियट' कहना पड़ा भारी, हुई 2 महीने की जेल

अबु धाबी (Abu Dhabi) में एक व्यक्ति को अपनी मंगेतर को मजाक में WhatsApp पर 'इटियट' (Idiot) कहना भारी पड़ गया। इस मैसेज के लिए उसे 20,000 दिरहम जुर्माना और दो महीने जेल की सजा सुनाई गई।...

UAE: मंगेतर को WhatsApp पर 'इडियट' कहना पड़ा भारी, हुई 2 महीने की जेल
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 13 Dec 2018 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अबु धाबी (Abu Dhabi) में एक व्यक्ति को अपनी मंगेतर को मजाक में WhatsApp पर 'इटियट' (Idiot) कहना भारी पड़ गया। इस मैसेज के लिए उसे 20,000 दिरहम जुर्माना और दो महीने जेल की सजा सुनाई गई। Khaleej Times की खबर के मुताबिक व्यक्ति ने वॉट्सएप मैसेज पर अपनी मंगेतर को अरबी में 'हबला' (अंग्रेजी में इडियट) लिखकर भेजा, जो कि महिला को अपमानजनक लगा और उसने व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड

ऐसी घटना यूएई में पहली बार नहीं हुई है, जब एक व्यक्ति ने मजाक में कुछ मैसेज किया हो और दूसरे व्यक्ति ने उसे गंभीरता से ले लिया हो। वकील हसन-अल-रियामी ने स्थानीय वेबसाइट को बताया कि कानून के अंतर्गत सोशल मीडिया पर कुछ भी अपमानजनक कहने को साइबर क्राइम कहा जाता है। शिकायत के बाद 'इडियट' कहने पर व्यक्ति को करीब 4 लाख रुपये (20,000 दिरहम) का जुर्माना और जेल की सजा सुनाई। 'सन' वेबसाइट के मुताबिक यूएई में इस साल एक ब्रिटिश नागरिक को गुस्से में कार डीलर को मैसेज करने पर दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था।

कांग्रेस की जीत पर विजय माल्या ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें