भगोड़े शराब करोबारी विजय माल्या ने फिर बैंकों का पूरा कर्ज वापस करने की पेशकश की। माल्या ने अपने हालिया पेशकश के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में दिए बयान का हवाला दिया है।
63 वर्षीय माल्या ने ट्वीट में वित्त मंत्री के संसद में दिए बयान के हवाले से लिखा कि इस देश (भारत) में कारोबार की विफलता को अभिशाप नहीं माना जाना चाहिए और न ही उसे गिरा हुआ समझा जाना चाहिए। इससे उलट हमें आईबीसी कानून की मूल भावना के अनुरूप कर्ज की समस्या से निकलने के लिए कोई सम्मानजनक रास्ता या समाधान उपलब्ध कराना चाहिए। माल्या ने कहा कि यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान है।
इसी भाव ना के साथ 100 प्रतिशत समाधान की मेरी पेशकश को भी स्वीकार किया जाए। इससे पहले माल्या ने कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ की मौत पर बैंकों और सरकारी एजेंसियों को निशाना बनाया था और उन्हें क्रूर और निर्दयी करार दिया था। माल्या पर भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रत्यर्पण करने के लिए ब्रिटेन कार्रवाई चल रही है।