भारत को बनाओ सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य, कनाडा से विवाद के बीच समर्थन में उतरा पुर्तगाल
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने भारत को संशोधित UNSC की स्थायी सदस्यता दिए जाने का समर्थन किया है। ये समर्थन ऐसे समय में आया है जब भारत-कनाडा आतंकी की हत्या को लेकर विवादों में हैं।
खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब स्थिति में हैं। भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इस बीच एक पश्चिमी देश ने दुनिया के सबसे बड़े मंच के भारत का खुला समर्थन किया है। हम बात कर रहे हैं यूरोपीय देश पुर्तगाल की।
सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाए भारत
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने भारत को संशोधित सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दिए जाने का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने ब्राजील का भी जिक्र किया और कहा कि इसे भी सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर जोर दिया और कहा कि भारत और ब्राजील जैसे देशों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "…सुरक्षा की अवधारणा एक ऐसी दुनिया से मेल खाती है जो अब अस्तित्व में नहीं है। पुर्तगाल ने ब्राजील और भारत जैसे देशों के स्थायी सदस्य बनने का बचाव किया है। ये फैसला होना चाहिए। इन देशों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।'' पुर्तगाली राष्ट्रपति ने वित्तीय संस्थानों के सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि वे समानता और न्याय के साथ सतत विकास के वित्तपोषण में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अमीरों को गरीब देशों की तुलना में प्राथमिकता मिलती है।
भारत पर लगाए गए कनाडा के आरोपों पर सहयोगी देशों की अलग-अलग राय
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा एक प्रमुख सिख अलगाववादी नेता की हत्या मामले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के बीच कनाडाई मीडिया ने बताया है कि ओटावा के करीबी सहयोगी ‘फाइव आइज’ कनाडा का पक्ष लेने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं । हालांकि संबंधित देशों ने कहा है कि दावे की गहराई से जांच होनी चाहिए। कनाडा एक खुफिया गठबंधन ‘फाइव आइज’ नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
कनाडाई नागरिक 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा और भारत ने अपने-अपने देश में एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित कर दिया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताते हुए उन्हें सिरे से खारिज किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।